बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी
इसके साथ ही जांच में सामने आया कि सचिन चौधरी पिछले 5 महीनों से कशिश के यहां घरेलू काम करता आ रहा था और वो रोजाना सुबह 11:30 बजे आता और दोपहर 1 बजे चला जाता था। जब पैसे गायब होने पर उनसे पूछताछ की गई। तो वो घबरा गया और कुछ नकदी लेकर भाग निकला। कशिश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम भी आरोपी को तलाशने में जुट गई है।पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है
बता दें कि कशिश बिहार के पूर्णिया से रहने वाली हैं। अभी वो अंधेरी के आज़ाद नगर वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है और बिग बॉस से अपनी खास पहचान बनाई है ।कशिश को कुछ 50,000 रुपये वापस मिले हैं। लेकिन अभी तक बाकि रकम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब CCTV फुटेज, तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर सचिन को पकड़ने की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही कशिश ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।