scriptफिल्म इंडस्ट्री पर संजय दत्त का बड़ा बयान, कहा- फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसों… | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म इंडस्ट्री पर संजय दत्त का बड़ा बयान, कहा- फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसों…

Sanjay Dutt statement on film industry: अभिनेता संजय दत्त इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने बॉलीवुड की हालातों पर चिंता जताई और आगे कहा…

मुंबईJul 11, 2025 / 06:04 pm

Shiwani Mishra

फिल्म इंडस्ट्री पर संजय दत्त का बड़ा बयान, कहा- फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसों...

Sanjay Dutt ( फोटो सोर्स: X)

Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभी उनकी कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ का टीजर रिलीज हुआ है। जिस पर उन्होंने बॉलीवुड के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि अभिनेता का मानना है कि साउथ सिनेमा में आज भी फिल्म निर्माण का असली जुनून और पैशन देखने को मिलता है। जबकि बॉलीवुड केवल पैसे के पीछे भाग रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह पैशन फिर से लौटेगा।

इंडस्ट्री पर संजय दत्त का बड़ा बयान

अभिनेता संजय दत्त का कहना था कि आजकल बॉलीवुड में हर चीज केवल नंबर के बारे में हो गई है। सिनेमा केवल नंबरों का खेल नहीं है। उसमें दिल और जुनून होना चाहिए। संजय दत्त ने कोविड 19 के बाद बॉलीवुड की स्थिति पर भी चिंता जताई और आगे कहा ‘कोविड के बाद बॉलीवुड पूरी तरह से उबर नहीं पाया है। साउथ इंडस्ट्री के निर्माता हर तरह की फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जबकि बॉलीवुड में अब केवल बॉक्स ऑफिस की चिंता है।’ दरअसल संजय दत्त ने ये भी कहा कि बॉलीवुड ने अब मास ऑडियंस की फिल्में बनाना बंद कर दिया है। हमने असली ऑडियंस को खो दिया है, जैसे यूपी, बिहार, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्य। वहीं साउथ इंडस्ट्री में आज भी फिल्में बनाई जाती हैं जो आम दर्शकों से जुड़ती हैं।

फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता

बता दें कि संजय दत्त के साथ ‘केडी द डेविल’ में विजय सेतुपति, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी और ध्रुव सरजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और इसके अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म के टीजर ने फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है। इसके साथ ही संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं और वो साउथ इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी से ये साबित कर रहे हैं कि सिनेमा के प्रति उनका जुनून अब भी कम नहीं हुआ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म इंडस्ट्री पर संजय दत्त का बड़ा बयान, कहा- फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसों…

ट्रेंडिंग वीडियो