Soundarya Sharma: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कई बड़े कलाकारों के साथ-साथ टीवी की फेमस एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा भी नजर आईं। इस फिल्म में सौंदर्या ने अहम भूमिका निभाई और उनके डांस को खासकर सॉन्ग ‘लाल परी’ में खूब सराहा गया। बता दें कि सौंदर्या ने फिल्मों और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चर्चित समस्याओं को लेकर अपनी राय दी है।
शुभांकर मिश्रा से बातचीत में सौंदर्या ने कास्टिंग काउच जैसी बातों पर खुलकर कहा कि हर इंडस्ट्री में होती हैं। लेकिन हर कलाकार की अपनी चॉइस होती है। उन्होंने बताया, “आप डस्बिन नहीं हो कि किसी ने कुछ भी फेंका और आपने फेंकने दिया। यहां बहुत अच्छे लोग भी होते हैं। अगर आप किसी से हाथ मिलाना नहीं चाहते तो कोई आपसे हाथ नहीं मिला सकता। यह पूरी तरह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।” इसके साथ ही सौंदर्या ने ये भी कहा कि ‘अपने करियर में हमेशा पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दिया है और अपने काम पर फोकस किया है। हलांकि जब बात बॉलीवुड में सफलता पाने की आई, तो सौंदर्या ने कुछ अहम टिप्स दिए।
सौंदर्या ने कहा सबसे जरूरी है खुद के प्रति ईमानदार रहना
एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने कहा सबसे जरूरी है कि खुद के प्रति ईमानदार रहना और खुद पर विश्वास बनाए रखना। साथ ही दूसरों की बातों में न आएं और अपने हुनर को लगातार सुधारते रहें। उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंस से बचने और हर पल को एंजॉय करने की सलाह भी दी। सौंदर्या शर्मा ने अपनी लोकप्रियता बिग बॉस 16 से हासिल की, जहां उनकी सहज और असली व्यक्तित्व को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो के बाद उन्हें नेम और फेम मिला। जिससे उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने कदम मजबूती से रखे। इस तरह सौंदर्या शर्मा ने बॉलीवुड में सफलता की अपनी सोच और अनुभव साझा करते हुए नए कलाकारों के लिए एक प्रेरणा पेश किया है।