अक्षय कुमार पर लोग फोड़ रहे भारत की हार का ठीकरा (Ravindra Jadeja Akshay Kumar)
अक्षय कुमार इस दौरान दोनों स्टार्स पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के पास बैठे नजर आए। वीआईपी बॉक्स में बैठे अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ मैच का आनंद लेते दिखे। ऐसे में जब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, तब अक्षय कुमार वहां मौजूद थे। अब भारत के मैच हारने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता की मौजूदगी को मैच के लिए सही नहीं बताया है। वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि भारत उस मैच को नहीं जीत सकता जहां पर अक्की मौजूद हों।
भारत को इंग्लैड ने तीसरा टेस्ट मैच हराया (IND vs ENG Test Match)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “भारत उस समय जरूर मैच हारता है जब अक्षय कुमार भारत का सपोर्ट करने के लिए आते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत ऐसे एक भी मैच नहीं जीत सका जहां स्टेडियम में अक्षय कुमार मौजूद रहें…।”
सोशल मीडिया पर भारत की हार का जिम्मेदार लोगों ने अक्षय कुमार को ठहराया
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “अक्षय कुमार रवींद्र जडेजा की बायोपिक की तैयारी के लिए वहां पहुंचे थे। एक और यूजर ने लिखा, “अगर भारत के लिए जडेजा ये मैच जीतते, तो बायोपिक में अक्षय कुमार लीड रोल निभाएंगे।” एक यूजर ने लिखा, “वह 57 की उम्र में 40 के दिख रहे हैं। अक्षय कुमार के लिए उम्र बस एक नंबर है।” वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जडेजा कल के हीरो हैं और उन्होंने आखिरी दम कर इंडिया को मैच जिताने की कोशिश की है।