scriptDheeraj Kumar Dies: एक्टर धीरज कुमार का हुआ निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में थे भर्ती | Dheeraj Kumar Dies at 79 due to acute Pneumonia actor was admitted in ventilator icu | Patrika News
बॉलीवुड

Dheeraj Kumar Dies: एक्टर धीरज कुमार का हुआ निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में थे भर्ती

Dheeraj Kumar Passed Away: फेमस दिग्गज एक्टर धीरज कुमार की मौत हो गई है। वह काफी समय ये ICU में वेंटिलेटर पर थे।

मुंबईJul 15, 2025 / 01:26 pm

Priyanka Dagar

Dheeraj Kumar Dies at 79 due to acute Pneumonia

धीरज कुमार का हुआ निधन

Dheeraj Kumar Passed Away: सुपरस्टार मनोज कुमार की मौत के बाद एक और बड़े अभिनेता को लेकर दुखद खबर आई है। फेमस प्रोड्यूसर डायरेक्टर और एक्टर धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर निमोनिया से जूझ रहे थे। जिसके चले उन्हें गंभीर हालत में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिन सोमवार को उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

धीरज कुमार का हुआ निधन (Dheeraj Kumar Passed Away)

धीरज कुमार के परिवार और प्रोडक्शन टीम ने एक बयान भी जारी किया था। उन्होंने कहा था कि धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है और सभी से अनुरोध करता है कि इस कठिन समय में उनकी निजता बनाए रखें। अब इसके बाद बड़ी खबर आई है कि एक्टर धीरज कुमार अपने परिवार और फैंस को छोड़कर भगवान के पास चले गए हैं। उनके निधन से सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Dheeraj Kumar Passed Away

धीरज कुमार तबीयत बिगड़ने से पहले गए थे इस्कॉन (Dheeraj Kumar Dies at 79)

बताया जा रहा है कि धीरज कुमार तबीयत बिगड़ने से पहले इस्कॉन मंदिर गए थे, जहां उन्होंने दर्शन किए थे। इसके बाद ही उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने मंगलवार को दम तोड़ दिया। दिग्गज एक्टर-प्रोड्यूसर के निधन से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन के बाद अब कई कलाकारों की तरफ से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। हालांकि अभी तक उनके परिवार की तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ना ही परिवार की तरफ से इस पर कुछ भी कहा गया है। 
Dheeraj Kumar Passed Away

धीरज कुमार ने कई फिल्मों में किया है काम (Dheeraj Kumar Movies)

बता दें, धीरज कुमार ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई मूवी और टीवी सीरियलों को प्रोड्यूस भी कर चुके है। उन्होंने 1965 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने पंजाबी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की कई मूवीज में काम किया है। उन्होंने 1970 से 1984 के बीच करीब 21 पंजाबी फिल्मों में किया है. फिर उन्होंने खुद की प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई के नाम से खोली, जिसे वे चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने। 

टीवी के कई शो कर चुके हैं डायरेक्ट

वहीं, धीरज कुमार की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने दीदार, रातों का राजा, बहारों फूल बरसाओ, हीरा पन्ना, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कमर युद्ध, बेपनाह, स्वामी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई के बैनर तले कई टीवी सीरियलों का निर्माण भी किया। उन्होंने ‘कहां गए वो लोग’, ‘अदालत’, ‘संसार’, ‘धूप छांव’, ‘श्री गणेश’, ‘सच’, ‘जाने अनजाने’, ‘क्या मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘मिली’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘मन में है विश्वास’, ‘मायका’, ‘ये प्यार ना होगा कम’ सहित कई शोज प्रोड्यूज और डायरेक्ट किए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dheeraj Kumar Dies: एक्टर धीरज कुमार का हुआ निधन, तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में थे भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो