scriptAyushman card कैसे बनवाएं? कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी, क्या कार्ड को प्रत्येक साल रिन्यू करवाना होता है? डिटेल में जानें | How to make Ayushman Card Which documents are necessary is Ayushman card to be renewed every year Ayushman Bharat Yojana | Patrika News
स्वास्थ्य

Ayushman card कैसे बनवाएं? कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी, क्या कार्ड को प्रत्येक साल रिन्यू करवाना होता है? डिटेल में जानें

Ayushman card: अगर ऑनलाइन प्रक्रिया जटिल लगती है, तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या आयुष्मान कार्ड केंद्र पर जा सकते हैं। साथ में आधार कार्ड…

भारतJul 27, 2025 / 12:49 pm

Anurag Animesh

Ayushman card

Ayushman card(AI Generated Image-Gemini)

Ayushman Bharat scheme के तहत आयुष्मान कार्ड(Ayushman card) पात्र लोगों को दिया जाता है। इस कार्ड की मदद से लोग अपना इलाज फ्री में देश के टॉप अस्पतालों में करा सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज के आभाव में कोई दिक्कत ना हो इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। आयुष्मान कार्ड को लेकर लोगों में कुछ संशय रहता है। जैसे कि क्या इस कार्ड को हर साल अपडेट या रिन्यू करवाना पड़ता है? इस बात का जवाब स्वास्थ विभाग ने ट्वीट करके दी है। विभाग ने कहा है कि इसे हर साल अपडेट करवाने की कोई जरुरत नहीं होती है। यह कार्ड एक बार बन जाने पर लाइफटाइम के लिए वैलिड होता है।
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते, तो आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat scheme) आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर आप हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज पूरी तरह से मुफ्त करवा सकते हैं। यह सुविधा न केवल सरकारी बल्कि लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में भी उपलब्ध है।

Ayushman card: किन लोगों को मिलता है लाभ?

इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं जिनका नाम SECC(Socio Economic and Caste Census) 2011 की सूची में मौजूद है या जो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के पात्र लाभार्थियों के डाटा में शामिल हैं। इसके अलावा, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता कैसे जांचें?

पात्रता जांचने के लिए सबसे पहले वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं।
वहां अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें।
उसके बाद आप अपना या परिवार के किसी सदस्य का नाम, मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर डालकर लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आप इस योजना के लिए योग्य माने जाएंगे।

ऑनलाइन Ayushman card कैसे बनवाएं?

इसके लिए beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
मोबाइल नंबर से लॉगिन कर OTP से वेरिफाई करें।
राज्य, जिला, योजना का नाम (PMJAY) और आधार नंबर डालें।
परिवार के सदस्यों की सूची स्क्रीन पर दिखेगी।
संबंधित नाम के आगे दिए गए Action बटन पर क्लिक करें।
अब आधार OTP के जरिए e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
यदि e-KYC स्कोर 80% से अधिक आता है, तो आपका कार्ड अप्रूव हो जाएगा।
इसके बाद फोटो अपलोड करें और फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।

ऑफलाइन आवेदन कहां करें?

अगर ऑनलाइन प्रक्रिया जटिल लगती है, तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या आयुष्मान कार्ड केंद्र पर जा सकते हैं। साथ में आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं। वहां से अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स की जांच कर कार्ड जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान कार्ड से क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
हॉस्पिटल में भर्ती, दवाइयां, जांच और सर्जरी पर खर्च शामिल
पूरी प्रक्रिया कैशलेस और पेपरलेस होती है
सरकारी और रजिस्टर्ड प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध

Hindi News / Health / Ayushman card कैसे बनवाएं? कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी, क्या कार्ड को प्रत्येक साल रिन्यू करवाना होता है? डिटेल में जानें

ट्रेंडिंग वीडियो