scriptनगर परिषद दौसा की निलंबित सभापति को राजस्थान हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका | Rajasthan High Court dismissed the writ petition of Mamta Chaudhary, suspended chairperson of nagar parishad dausa | Patrika News
दौसा

नगर परिषद दौसा की निलंबित सभापति को राजस्थान हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

नगर परिषद दौसा की निलंबित सभापति ममता चौधरी की रिट याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

दौसाApr 26, 2025 / 03:15 pm

Anil Prajapat

दौसा। नगर परिषद दौसा की निलंबित सभापति ममता चौधरी की रिट याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही स्थगन सहित अन्य लंबित आवेदनों पर भी रोक लगा दी है। हाईकोर्ट न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ ने आदेश में कहा कि समग्र मूल्यांकन, प्राप्त तथ्यों और रिकॉर्ड पर उपलब्ध सामग्री का अवलोकन करने पर राज्य के निर्णय में हस्तक्षेप करने योग्य मामला नहीं लगता है। रिट याचिका में कोई गुण या सार नहीं मिला है। साथ ही सरकार को आदेश भी दिए हैं कि याचिकाकर्ता के खिलाफ जांच पूरी कर तीन माह के भीतर कार्यवाही की जाए।

संबंधित खबरें

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 7 अक्टूबर को राज्य सरकार ने दौसा नगर परिषद की चेयरमैन ममता चौधरी को निलंबित कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए ममता चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका के खारिज होने पर नगर परिषद की निलंबित सभापति को झटका लगा है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में RLP के आंदोलन से पहले राजस्थान सरकार ने हनुमान बेनीवाल की बढ़ाई सुरक्षा, जानें क्यों

बैठकें नहीं होने पर चिंता जताई, समिति गठित करे सरकार

न्यायालय ने आदेश में कहा है कि यह आश्चर्यचकित करने वाला है कि कुल 282 नगर निकायों मं से नियमित रूप से बैठकें आयोजित नहीं की जा रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी नहीं हो रही। ऐसे में स्वायत्त शासन विभाग को आदेश जारी किया कि एक समिति गठित कर निगरानी तंत्र विकसित किया जाए। कानून के अनिवार्य प्रावधान का अनुपालन सुनिश्चित करें। राज्य सरकार के मुख्य सचिव को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी की समिति को जांच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए।

Hindi News / Dausa / नगर परिषद दौसा की निलंबित सभापति को राजस्थान हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो