scriptराजस्थान में यहां बदल गया स्कूलों का समय, 8वीं तक के विद्यार्थियों को गर्मी से राहत; जानें टाइमिंग? | School timings changed in Dausa, students up to 8th class get relief from heat | Patrika News
दौसा

राजस्थान में यहां बदल गया स्कूलों का समय, 8वीं तक के विद्यार्थियों को गर्मी से राहत; जानें टाइमिंग?

School Timing Change: भीषण गर्मी के चलते राजस्थान के एक और जिले में स्कूलों का समय बदल गया है। जानें टाइमिंग?

दौसाApr 21, 2025 / 01:55 pm

Anil Prajapat

school-news-1
Dausa News: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए समय में बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 19 अप्रेल के अंक में ‘गर्मी का रेड अलर्ट, पारा @42 पर पहुंचा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर स्कूली बच्चों को गर्मी से हो रही परेशानी को उजागर कर समय बदलाव की मांग उठाई थी।
इस पर जिला कलक्टर के अनुमोदन पर रविवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) इंदिरा गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि भीषण गर्मी से उत्पन्न स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का 21 से 30 अप्रेल तक विद्यालय समय सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील भोजन एवं दूध पिलाने की व्यवस्था प्रात: 10.30 बजे से पूर्व की जाएगी। विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत्त विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे। उन्होंने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लिए आ गई एक और अच्छी खबर, ये जिला भी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा

आंगनबाड़ी में समय 10.30 बजे तक

वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक तेजप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में तेज गर्मी के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 साल आयु वर्ग के बच्चों के हीटवेव से सुरक्षा के लिए समय में बदलाव किया गया है। जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय 21 अप्रेल से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के स्थान पर आगामी आदेशों तक प्रात: 7.30 बजे से 10.30 बजे तक किया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निर्धारित शेष समय में पोषण ट्रेकर से संबंधित कार्य को सम्पादित करेंगी।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में यहां बदल गया स्कूलों का समय, 8वीं तक के विद्यार्थियों को गर्मी से राहत; जानें टाइमिंग?

ट्रेंडिंग वीडियो