scriptRajasthan: 11kV का तार टूटकर पड़ा रहा स्टेट हाइवे पर, दौड़ता रहा करंट: लग्न में जाकर आई बस बाल-बाल बची | Rajasthan: 11kV wire broke and lay on the state highway, current kept flowing | Patrika News
दौसा

Rajasthan: 11kV का तार टूटकर पड़ा रहा स्टेट हाइवे पर, दौड़ता रहा करंट: लग्न में जाकर आई बस बाल-बाल बची

Dausa News: राजस्थान में तेज हवा के साथ अंधड़ व बरसात से 11केवी का तार टूटकर स्टेट हाईवे पर गिर गया और कई घंटे करंट दौड़ता रहा।

दौसाApr 13, 2025 / 04:31 pm

Santosh Trivedi

11kv vire

फोटो कैप्शन: लवाण कस्बे में रात को स्टेट हाइवे पर पड़ा बिजली का तार।

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के लवाण कस्बे में तेज हवा के साथ अंधड़ व बरसात से खानपुरा जा रही बिजली की लाइन का 11केवी का तार टूट कर गिर गया और करंट दौड़ता रहा। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति को बंद करवाई, लेकिन तीन घंटे तक बिजली का तार स्टेट हाइवे पर पड़ा रहा। तार टूटने से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बिजली नहीं आई। लोग रातभर अंधेरे में रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि ज़िला कलेक्टर के आदेश के बाद भी कस्बे में लाइन मैन मुख्यालय पर नहीं रहते, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। तार टूटने से कुछ देर पहले ही लग्न में जाकर आई बस गुजरी थी।
ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। तार के टूटने के बाद ग्रामीणों ने लकड़ी की सहायता से दूर किया। कस्बे में लाइन मैन की मनमानी से आम जन परेशान हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाए जाने की संभावनाएं फिर जगी, जानिए क्यों

दौसा जिले में शनिवार शाम को तेज अंधड़ के साथ चना आकार के ओलों की बौछार हुई। बारिश से मौसम खुशनुमा होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सिकराय व बांदीकुई क्षेत्र में करीब 10 मिनट से अधिक लगातार बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। कृषि उपज मंडी में खुले में रखे जिंसों से भरे कट्टे भीग गए। अंधड़ के चलते दुकानों के आगे लगे होर्डिंग भी उड़ गए।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Dausa / Rajasthan: 11kV का तार टूटकर पड़ा रहा स्टेट हाइवे पर, दौड़ता रहा करंट: लग्न में जाकर आई बस बाल-बाल बची

ट्रेंडिंग वीडियो