scriptये है भारत की पहली Traffic Signal Free City, जहां नहीं लगी एक भी लाल बत्ती | Fact: India's First Traffic Signal Free City Became Kota World's Second No Traffic Signal City | Patrika News
कोटा

ये है भारत की पहली Traffic Signal Free City, जहां नहीं लगी एक भी लाल बत्ती

Kota News: सबसे पहले भूटान की राजधानी थिम्पू को सिग्नल फ्री बनाया गया था जिसके बाद राजस्थान के कोटा जिले को भी सिग्नल फ्री बना दिया गया।

कोटाApr 23, 2025 / 03:16 pm

Akshita Deora

Kota No Traffic Signals: राजस्थान में देश की पहली ऐसी सिग्नल फ्री सिटी है जहां एक भी ट्रैफिक लाइट आपको देखने को नहीं मिलेगी। देश की पहली सिटी होने के साथ ही यह दुनिया की दूसरी सिटी है। सबसे पहले भूटान की राजधानी थिम्पू को सिग्नल फ्री बनाया गया था जिसके बाद राजस्थान के कोटा जिले को भी सिग्नल फ्री बना दिया गया।

सरकार ने की थी तैयारियां

सिग्नल फ्री बनाने से पहले सरकार ने काफी समय तक तैयारियां कीं और करीब 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बना दिए जिससे सभी बड़े चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स की जरूरत ही खत्म हो गई। साथ ही चौराहों पर लगने वाली पुलिस टीम को भी राहत मिली। फ्लाईओवर और अंडरपास बनने से सिग्नल फ्री व्यवस्था लागू हो गई जिसके बाद ट्रैफिक जाम से निजात मिल गई। साथ ही कोचिंग सिटी में पढ़ रहे कई बच्चों को लेट होने की दिक्कत भी खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें

UPSC Result 2024: कोटा की अनुश्री ने 26 साल की उम्र में क्लियर किया UPSC, जानें कैसे मिली सफलता

पहले यहां लग जाता था लंबा जाम

पहले कोटा शहर के कई चौराहों जैसे एरोड्रम चौराहा, गोबरिया बावड़ी चौराहा, घंटाघर चौराहे पर लंबा जाम लग जाता था लेकिन सिग्नल फ्री होते ही लोगों को इससे राहत मिल गई। कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन पर बैठे दोनों लोगों को हेलमेट लगाना जरूरी होता है लेकिन यहां के निवासी बताते हैं कि यहां सिर्फ आगे बैठे व्यक्ति के लिए हेलमेट जरूरी है।

Hindi News / Kota / ये है भारत की पहली Traffic Signal Free City, जहां नहीं लगी एक भी लाल बत्ती

ट्रेंडिंग वीडियो