scriptदौसा में तेज अंधड़ व बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से महिला सहित 2 की मौत; हाईवे पर भी यातायात हुआ प्रभावित | Heavy rain with strong thunderstorm in Dausa district of Rajasthan | Patrika News
दौसा

दौसा में तेज अंधड़ व बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से महिला सहित 2 की मौत; हाईवे पर भी यातायात हुआ प्रभावित

दौसा जिले में रविवार देर रात्रि बारिश के साथ आए तेज अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई। गांवों में टीन-टप्पर, छप्परपोश उड़ गए तो कहीं कच्ची और पक्की दीवारों से निर्मित घरों की दीवारें ढह गई।

दौसाJul 08, 2025 / 08:52 am

Anil Prajapat

dausa-heavy-rain

अंधड़ के चलते दीवार ढही व इनसेट में सड़क पर गिरा पेड़। फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Dausa: दौसा जिले में रविवार देर रात्रि बारिश के साथ आए तेज अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई। गांवों में टीन-टप्पर, छप्परपोश उड़ गए तो कहीं कच्ची और पक्की दीवारों से निर्मित घरों की दीवारें ढह गई। बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। सैंकड़ों की तादाद में पेड़-पौधे धराशायी हो गए। घरों की दीवार गिरने पर मलबे के नीचे दबने से मित्रपुरा गांव में हंसा देवी पत्नी लक्ष्मण गुर्जर तथा कालाखोह के चौलाव ढाणी में कान्हाराम मीना की मौत हो गई।
तेज अंधड़ के साथ शुरू हुई बारिश ने चहुंओर तबाही मचाते हुए पानी-पानी कर दिया। घूमणा के कड़ी कोठी के समीप सदर वन और चौलिया ढाणी में मकानों में तीन फिट से अधिक पानी भर गया। जिससे लोग घरों की छत पर कैद हो गए। गीजगढ़- जयसिंहपुरा डामरीकरण मार्ग नहर के पानी के कटाव से टूट गया। इससे आधा दर्जन गांव और ढाणियों का आवागमन बाधित हो गया। भांडारेज बंध पर मोबाइल टावर टूटकर गिर गया।

पेड़, पोल व ट्रांसफार्मर धराशाही

गीजगढ़ कस्बे के आसपास के गांव घूमना, गढ़ी, जयसिंहपुरा सहित अन्य गांवों में तेज हवा के साथ आई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ। पेड़, पोल व ट्रांसफार्मर धराशाही हो गए। कलीकोठी -घूमना कालाखो सड़क मार्ग पर पेड़ गिर जाने से आवागमन बंद रहा। बारिश से खेतों में पानी भर गया। कड़ीकोठी की चोलियां, सदरोहण ढाणी पूरी तरह पानी से घिर गई। जिससे लोग घरों से नहीं निकल सके। सड़कें दरिया बन गई। नया कुआं ढाणी में पीपल का वृक्ष गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सोमवार दोपहर को जिला कलक्टर देवेंद्र शर्मा ने माधोसागर बांध सहित अन्य घटना स्थलों का जायजा लिया।
Heavy rain in Dausa

कालाखोह में दीवार गिरने से युवक की मौत, पत्नी-बेटा घायल

दुब्बी कस्बे के ग्राम पंचायत कालाखोह, नयागांव , दुब्बी , कैलाई सहित आस-पास के गांव में रविवार रात आए तेज अंधड़ व बारिश ने तबाही मचाई। कालाखोह की चोलव ढाणी में दीवार गिरने से कानाराम मीणा की मौत हो गई। जबकि पत्नी कैलाशी मीणा व बेटा सुरेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। अंधड़ के बाद कैलाई बस स्टैंड से दुब्बी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े सफेदे के पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गए। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
Heavy rain in Dausa

बारिश से जगह-जगह जलभराव

कई जगहों पर होर्डिंग, बोर्ड और लेक्स स्टैण्ड सहित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के भांडारेज इंटरचेंज पर लगे टोल बूथ भी क्षतिग्रस्त हो गए। अंधड़ के चलते पोल व ट्रांसफार्मर गिर जाने से जिला मुयालय सहित ग्रामीणों क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। कई गांवों के रास्ते जलमग्न हो गए। जिससे लोगों का एक-दूसरे गांव से सपर्क कट गया। खेतों में उगी खरीफ की फसल भी पानी में डूब गई।
Heavy rain in Dausa

भांडारेज इंटरचेंज पर बने टोल प्लाजा पर भी नुकसान

अंधड़ के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुकानों व होटलों की दीवारों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स गिर गए। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के भांडारेज इंटरचेंज पर बना टोल प्लाजा तहस-नहस हो गया। हालांकि, कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
Heavy rain in Dausa

पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

सिकंदरा क्षेत्र में रविवार आधी रात को आएं तेज अंधड़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। दर्जनों पेड़, बिजली के खंभे धराशायी हो गए तो टीनशेड उड़ गई। गढ़ के मुय स्टैंड पर दुकानों में पानी भर गया। लोगों ने रात को ही जेसीबी से पानी का रास्ता बनाकर निकासी का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार सुबह दौसा-गंगापुर मार्ग पर अवरोधक लगाकर रोड जाम का प्रयास किया। समझाइश के बाद रोड से अवरोधक हटाए। निहालपुरा, भंडारी, बिंदरवाड़ा सहित अन्य गांवों में बारिश का पानी घरों में जमा हो गया। जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई पेड़ गिर गए। जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पेड़ों को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
Heavy rain in Dausa

बांदीकुई में हाइटेंशन बिजली लाइन टूटी, कई कच्चे मकान ढहे

बांदीकुई शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में देर रात करीब 1 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई, जो करीब 2 घंटे तक जारी रही। ऐसे में शहर में अधिकतर इलाकों में पानी भर गया। वहीं, झालानी बगीची के पास हाइटेंशन बिजली लाइन और सैनी कॉलेज रोड पर बिजली लाइन टूटने से शहर की बिजली आपूर्ति सुबह तक बाधित रही। इससे अलावा भोजवाड़ा और कोलवा में कच्चे मकान ढह गए। कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ।
Heavy rain in Dausa

जानें कहां कितनी बारिश हुई?

पिछले 24 घंटे की बात करें तो दौसा जिले में सबसे ज्यादा बारिश सिकराय में दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक सिकराया में 132, सैंथल में 113, महुवा में 110, बैजूपाड़ा में 75, बांदीकुई में 65, पापड़दा में 48, बैरावंडा में 38 और दौसा में 30 मि​मी बारिश दर्ज की गई।

ये तस्वीरें भी देखें

Heavy rain in Dausa
अंधड़ में उड़ा निर्माणाधीन मकान का टीन शेड।
Heavy rain in Dausa
हाईवे पर सड़क किनारे लगा होर्डिंग्स गिरा।
Heavy rain in Dausa
तूफानी बारिश के उड़ गए टीन शेड।
Heavy rain in Dausa
सड़क के बीच में गिरा पेड़।
Heavy rain in Dausa
सड़क पर भरे बारिश के पानी के बीच से निकलते लोग।

Hindi News / Dausa / दौसा में तेज अंधड़ व बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से महिला सहित 2 की मौत; हाईवे पर भी यातायात हुआ प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो