ये लिखा है प्रमाण पत्र में
इस पत्र पर पंचायत समिति सिकराय, जिला-दौसा का उल्लेख है। प्रेषक के रूप में सरपंच का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है। वहीं प्रमाण पत्र 20 जून 2019 को लिखा गया है। जिसमें लिखा है कि “प्रमाणित किया जाता है कि ज्ञान चन्द बैरवा… को मैं भली भाँति जानता हूँ। यह झगड़ालू व्यक्ति है। गाली गलौच करना इसका स्वभाव है।”यूज़र्स ये कर रहे कमेंट
इस प्रमाण पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं। कोई कह रहा है –“जब बेस्ट फ्रेंड सरपंच बन जाए…”,
तो कोई लिख रहा है –
“दुश्मनी निकाल रहा है सरपंच!”