व्यापारियों ने की शिकायत
मामले को लेकर मुकुंदगढ़ व्यापार मंडल के तत्वाधान में थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे के आसपास कानोड़िया अस्पताल के सामने खड़ी गाड़ी के आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन कार सवार युवक-युवती के साथ आए 2 अन्य युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे गाड़ी लेकर भाग गए।
पास ही मौजूद गर्ल्स कॉलेज
शिकायत में बताया गया कि कानोड़िया अस्पताल के आसपास निजी आईटीआई, गर्ल्स कॉलेज मौजूद है। वहीं मुकुंदगढ़ पुलिस थाने से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े ऐसा कुकृत्य घटित होना शर्म की बात है। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल यादव ने मामले को लेकर कहा कि व्यापार मंडल से लिखित शिकायत मिली है। कार्यवाही कर रहे है। फिलहाल मैं जयपुर आया हुआ हूं।