scriptआईपीएस योगेश दाधीच ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स, आप भी अपने बच्चें को बताएं | IPS Yogesh Dadhich gave success tips to children, you should also tell this to your children | Patrika News
झुंझुनू

आईपीएस योगेश दाधीच ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स, आप भी अपने बच्चें को बताएं

आईपीएस योगेश दाधीच ने
कहा कि बच्चे स्वाध्याय ज्यादा समय तक करें। साथ ही पढ़ने व लिखने की गति बढ़ाएं।

झुंझुनूJul 07, 2025 / 11:55 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में आयोजित समारोह में शामिल प्रतिभावान छात्र-छात्रा तथा इनसेट में आईपीएस योगेश दाधीच।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं जयपुर पुलिस आयुक्तालय में यातायात व प्रशासन के अतिरिक्त आयुक्त योगेश दाधीच ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनूं शहर में युवाओं को सफलता के गुरुमंत्र बताए। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वाध्याय ज्यादा समय तक करें। साथ ही पढ़ने व लिखने की गति बढ़ाएं। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में खासोली धाम चूरू के पीठाधीश्वर नवरतनगिरी महाराज के सानिध्य में गाड़िया टाउनहॉल में आयोजित ब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में दाधीच ने कहा कि युवा अपने आप की स्किल मजबूत कर खुद को धनुर्धर अर्जुन की तरह बनाएं। अपना मेंटर योगेश्वर श्रीकृष्ण जैसा बनाएं। उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि वे बच्चों के भोजन में प्रोटीन व विटामिन सी की मात्रा बढाएं। समारोह में दसवीं व बारहवीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले समाज के 325 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

शिक्षा के सही समाज का उत्थान संभव: राधेश्याम शर्मा

समारोह के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी ने कहा कि श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र छात्राएं समाज का भविष्य निर्माण करेंगे । शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है । समारोह को यूआईटी सीकर के सचिव जे पी गौड़, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, सेवानिवृत्त आईजी हरिप्रसाद शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इनके अलावा उपखंड अधिकारी मलसीसर पंकज शर्मा, विकास शर्मा डुमोली, गौड़ ब्राह्मण महासभा ज़िलाध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष अरविंद पारीक, दाधीच सेवा समिति के ज़िलाध्यक्ष रामनिवास दाधीच, खांडल विप्र संगठन के ज़िलाध्यक्ष विकास शर्मा लोटिया, पारीक समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संजय पारीक, पुजारी सेवक महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे । पंडित हरिकिशन शुक्ला ने मंगलाचरण किया।

अनन्या व कीर्तिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए

संचालन रामगोपाल महमिया व विद्या पुरोहित ने किया। धन्यवाद वशिष्ठ शर्मा ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि प्रतिभाओं को विप्र फाउंडेशन की टीशर्ट, कैप, बैज, दुपट्टा, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सात वर्षीय न्वयांशी मिश्रा ने कविता सुनाई। दसवीं में 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अनन्या शर्मा, कक्षा बारहवीं में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कीर्तिका माटोलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर एडवोकेट सुशील जोशी, एडवोकेट मनोज शर्मा, प्रदीप शर्मा अलसिसर, अनिल जोशी, अमित पांडे, श्याम सुंदर शर्मा, रमेश चौमाल , आशा शर्मा, पूनम शर्मा, भावना शर्मा, शशि मरोलिया, ममता शर्मा, राकेश सहल, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रवि शुक्ला, शिवचरण पुरोहित, लीलाधर पुरोहित, नरेंद्र शर्मा, विजय शंकर जोशी, अमृत जोशी, विकास पुरोहित, प्रदीप शर्मा बगड़, राकेश शर्मा बगड़, पृथ्वीराज शर्मा, सुभाष शर्मा चिड़ावा, प्रमोद पचलंगिया, राजाराम सुरोलिया मुकुंदगढ़, जगदीश प्रसाद शर्मा, संत कुमार निर्मल पिलानी, राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, श्रीराम ढण्ड, डॉ राधा रमण शर्मा, किशोर थलिया मंडावा , विनोद शर्मा सूरजगढ़, चिरंजीलाल चौमाल, सुधीर चौमाल, सांवरमलपरासर मलसीसर, ओमप्रकाश सर्राफ नवलगढ़, कपिलेश शर्मा बिसाऊ, नरोत्तम शर्मा , ओमप्रकाश बोहरा, महावीर भेडा गुढ़ा, निखिल शर्मा , ईश्वर पांडे बुहाना सहित जिलेभर से विप्रजन उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / आईपीएस योगेश दाधीच ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स, आप भी अपने बच्चें को बताएं

ट्रेंडिंग वीडियो