scriptRajasthan Rain: उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गई बाघोली-जहाज सड़क, बना 35 फीट गहरा गड्ढा; देखें VIDEO | Rajasthan Rain Bagholi-Jhaj road washed away in rain before inauguration in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan Rain: उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गई बाघोली-जहाज सड़क, बना 35 फीट गहरा गड्ढा; देखें VIDEO

Rajasthan Rain: झुंझुनूं जिले के बाघोली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली नवनिर्मित बाघोली-जहाज सड़क बारिश के कारण उद्घाटन से पहले ही काटली नदी के बहाव में बह गई।

झुंझुनूJul 07, 2025 / 02:08 pm

Nirmal Pareek

Bagholi-Jhaj road

बारिश में बही बाघोली-जहाज सड़क, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan Rain: झुंझुनूं जिले के बाघोली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने वाली नवनिर्मित बाघोली-जहाज सड़क बारिश के कारण उद्घाटन से पहले ही काटली नदी के बहाव में बह गई। हाल ही में पूर्ण हुए इस सड़क निर्माण का एक बड़ा हिस्सा नदी के तेज बहाव में समा गया, जिससे नदी क्षेत्र में 30 से 35 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सरकारी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क के बहने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का एनएच-52 से मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की थी। उन्होंने काटली नदी क्षेत्र में नालों और मजबूत ढांचे के निर्माण की मांग भी उठाई थी, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदारों ने कागजी कार्रवाई में तो गुणवत्ता के मानक पूरे होने का दावा किया, लेकिन वास्तव में सड़क निर्माण में निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग हुआ।
इसका नतीजा यह हुआ कि पहली ही बारिश में सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में बह गया। सड़क के बहने की खबर फैलते ही काटली नदी के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने ठेकेदारों और निर्माण एजेंसी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

यहां देखें वीडियो-


अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण दोबारा शुरू करने से पहले तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में कार्य होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। साथ ही, उन्होंने दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।यह घटना न केवल निर्माण कार्य में लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि सरकारी परियोजनाओं में जवाबदेही की कमी को भी दर्शाती है।
जनता का कहना है कि सड़क का निर्माण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह एनएच-52 से सीधा संपर्क प्रदान करता था। अब सड़क के बहने से न केवल आवागमन प्रभावित हुआ है।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan Rain: उद्घाटन से पहले ही बारिश में बह गई बाघोली-जहाज सड़क, बना 35 फीट गहरा गड्ढा; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो