Rajasthan Rain : राजस्थान में मानसून को लेकर नया अपडेट, शनिवार को इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Rajasthan Monsoon Rain : प्रदेशभर में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। जालोर, जैसलमेर, सीकर, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।
जयपुर। प्रदेशभर में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। जालोर, जैसलमेर, सीकर, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण पूर्वी हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत रही। वहीं पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। हालांकि शुक्रवार को जयपुर में दोपहर तक उमस रही। इसके बाद घटाएं छाने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। दिनभर लोग उमस से परेशान रहे। बीते 24 घंटे में जयपुर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्यियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को चार जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले दो से तीन दिन कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है। इससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा।
अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश
राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में 1 जून से अब तक कुल 155.8 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि सीजन में इस अवधि के दौरान औसत बारिश 66.3 एमएम बारिश होती है।
प्रमुख जगहों पर कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटे राज्य में सर्वाधिक वर्षा जालौर में 136.5, पोकरण(जैसलमेर) में 128 एमएम, सीकर में 39, वनस्थली में 29.2, जयपुर में 3.1, कोटा में 3.8, पाली में 32, दौसा में 7, झुंझुनूं में 18.5 एमएम बारिश दर्ज हुई।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain : राजस्थान में मानसून को लेकर नया अपडेट, शनिवार को इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट