scriptHeavy Rain 1 July : राजस्थान में अगले 3 घंटे में इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, फिर बदला मौसम का मिजाज | Weather changes again in Rajasthan, Orange alert for heavy rain in eight districts, Yellow alert issued in seven districtsHeavy RainWeather changes again in Rajasthan, Orange alert for heavy rain in eight districts, Yellow alert issued in seven districts | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain 1 July : राजस्थान में अगले 3 घंटे में इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, फिर बदला मौसम का मिजाज

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में फिर बरसेंगे बादल, 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवा और मेघगर्जना के साथ बारिश की संभावना, लोग रहें सतर्क।

जयपुरJul 01, 2025 / 12:42 pm

rajesh dixit

जयपुर में बारिश। पत्रिका फाइल फोटो।

जयपुर में बारिश। पत्रिका फाइल फोटो।

Rajasthan Weather Updat: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने मंगलवार दोपहर 12 बजे आगामी 3 घंटे के लिए 5 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली सवाईमाधोपुर शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, मौसम विभाग ने चेताया है कि यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy Rain

यह भी पढ़ें

Rajasthan weather: चूरू में टूटा 37 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, 85.1 मिमी बरसात दर्ज, 9 दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मानसून

वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर, झुंझुनं,सीकर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, खासकर खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की सलाह दी गई है।

Rajasthan Weather
यह भी पढ़ें

नियमित सप्लाई, फिर भी बीसलपुर बांध में पानी “जस का तस”, आखिर क्या है इसका रहस्य ?

त्रिवेणी नदी– 24 जून से नियमित बह रही

पिछले दिनों टोंक व भीलवाड़ा सहित आस-पास के क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण त्रिवेणी नदी बहने लगी। पिछले एक सप्ताह से लगातार त्रिवेणी नदी में पानी आ रहा है। गत 24 जून को त्रिवेणी का गेज 2.40 मीटर था, जो पिछले एक सप्ताह से कभी 2 मीटर तो कभी 1.90 मीटर तक बना हुआ है। यानी त्रिवेणी का नियमित बहना बीसलपुर बांध के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। नदी का पानी रोजाना बांध में आ रहा है। यही कारण है कि नियमित सप्लाई के बाद भी बांध के गेज पिछले तीन दिन से यथावत बना हुआ है।

इस रफ्तार से घट-बढ रहा बीसलपुर बांध का गेज

दिनांकजलस्तर (आरएल मीटर में)
16 जून312.45
21 जून312.47
24 जून312.50
25 जून312.52
26 जून312.55
27 जून312.57
28 जून312.56
30 जून312.56
कुल भराव क्षमता315.50

और अच्छी खबर… 2 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग ने 2 जुलाई से मानसून की दोबारा सक्रियता की पुष्टि की है। पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है, जिससे बीसलपुर की आवक फिर से रफ्तार पकड़ेगी। जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और आसपास के जिलों में 2 से 6 जुलाई के बीच भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी है।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain 1 July : राजस्थान में अगले 3 घंटे में इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, फिर बदला मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो