◙ चीन की साजिश
भारत में आईफोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने से पहले ऐप्पल यह काम चीन में करता था। हालांकि अब कंपनी ने अपना फोकस चीन से हटाकर भारत पर शिफ्ट कर लिया है, जिसका नुकसान चीन को उठाना पड़ा है। इसी वजह से चीन ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत में आईफोन असेंबलिंग फैक्ट्रीज़ में काम करने वाले अपने वर्कर्स को बुलाने का फैसला लिया है।
◙ भारत है तैयार
चीन की साजिश से निपटने के लिए भारत भी तैयार है। चीन के अपने वर्कर्स को वापस बुलाने के बाद अब भारत के पास ‘प्लान-बी’ तैयार है।
◙ क्या है भारत का ‘प्लान-बी’?
भारत के ‘प्लान-बी’ के अनुसार जल्द ही आईफोन असेंबलिंग फैक्ट्रीज़ से चीन के वर्कर्स के जाने के बाद खाली हुई जगह को भारतीय इंजीनियर्स और अन्य वर्कर्स भरेंगे। आने वाले कुछ हफ्तों में फॉक्सकॉन करीब 500-1,000 भारतीय इंजीनियर्स और अन्य ज़रूरी वर्कर्स को हायर करेगी।
◙ ‘मेक इन इंडिया’ से भारत में आईफोन प्रोडक्शन नहीं होगा धीमा
पिछले कुछ सालों से भारत में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान तेज़ी से आगे बढ़ा है और कामयाब भी हुआ है। इसी के तहत देश में आईफोन का प्रोडक्शन जारी रहेगा और इसकी रफ्तार में कोई रुकावट नहीं आएगी।