scriptRajasthan Rain: राजस्थान में अगले 120 मिनट खतरनाक, 23 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की बड़ी चेतावनी | IMD issued warning of light to moderate and heavy rain in 23 districts of Rajasthan in 2 hours | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान में अगले 120 मिनट खतरनाक, 23 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की बड़ी चेतावनी

Rajasthan Weather News: मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आ सकता है।

जयपुरJul 05, 2025 / 08:12 pm

Rakesh Mishra

heavy rain

फाइल फोटो- पत्रिका

Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून की जमकर मेहरबानी बरस रही है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी 2 घंटों के भीतर बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार यह चेतावनी 23 जिलों के लिए जारी की गई है। इसमें हल्की से मध्यम बारिश से लेकर भारी वर्षा की भी चेतावनी शामिल है।
मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दौर भारी बारिश का आ सकता है। इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

यहां येलो अलर्ट जारी

वहीं जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, बारां और कोटा के अलग अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें

एक युवक की मौत

वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में शनिवार को बनास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सियार गांव का भैरू (27) भैंस चराने के लिए गांव के नजदीक बनास नदी के ढावे पर स्थित अपने खेत पर गया। जहां वह पैर फिसलने से बनास नदी में जा गिरा और डूब गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने भैंरू को नदी से निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में अगले 120 मिनट खतरनाक, 23 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की बड़ी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो