scriptWCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव | wcl 2025 final sa vs pak live streaming details star sports and fancode | Patrika News
क्रिकेट

WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव

पाकिस्तान चैंपियंस टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शरजील खान, और सईद अजमल जैसे खिलाड़ियों के दम पर टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

भारतAug 01, 2025 / 02:56 pm

Vivek Kumar Singh

Souht Africa Champions in WCL 2025 Final (Photo- IANS)

Souht Africa Champions in WCL 2025 Final (Photo- IANS)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 अपने अंतिम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। एबी डिविलियर्स की अगुवाई में साउथ अफ्रीका चैंपियंस शनिवार को ग्रैंड फिनाले में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ आमने-सामने होगी। WCL में इस साल एबी डिविलियर्स फाइनल का ताज पहनने और साउथ अफ्रीका के लिए खिताब पक्का करने को तैयार हैं। हाशिम अमला, इमरान ताहिर, वेन पार्नेल और क्रिस मॉरिस जैसे शानदार खिलाड़ियों की बदौलत, साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम पर शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान रही है अजेय

वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शरजील खान, और सईद अजमल जैसे खिलाड़ियों के दम पर टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। फाइनल में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर दर्शकों को अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस टूर्नामेंट ने विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास किया।

फैनकोड पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस सीजन में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, और सर एलेस्टेयर कुक जैसे सितारों ने दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित किया। यह सफर एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंच गया है और उत्सुकता बढ़ती जा रही है; दुनिया भर के लाखों प्रशंसक फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। इस रोमांचक मुकाबले का भारत में स्टार स्पोर्ट्स और फैनकोड पर रात 9:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो