scriptIND vs ENG 5th Test: रोमांचक मोड़ पर ‘द ओवल’ टेस्ट, आखिरी दिन भारत को जीत के लिए बस करना होगा ये काम | India vs England 5th Test Day 4 Highlights India needs 3 wickets to win and England needs 35 runs to win | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: रोमांचक मोड़ पर ‘द ओवल’ टेस्ट, आखिरी दिन भारत को जीत के लिए बस करना होगा ये काम

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में खेला जा पांचवां टेस्ट अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अब आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जीतने के लिए 35 रन तो भारत को तीन विकेट की दरकार है।

भारतAug 04, 2025 / 07:22 am

lokesh verma

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights

IND vs ENG 5th Test Day 4 Highlights: Indian players celebrate after taking a wicket.

India vs England 5th Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच ‘द ओवल’ में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा। बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा। दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे।

जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच 195 रन की साझेदारी

चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी। पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।

हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से मिला जीवनदान

हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था। उसका उन्होंने फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा। ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए। छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए। यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था।

जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद

क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं।इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था।
इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी। इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 5th Test: रोमांचक मोड़ पर ‘द ओवल’ टेस्ट, आखिरी दिन भारत को जीत के लिए बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो