scriptInd vs Eng 5th Test Turning Point: मोहम्‍मद सिराज ही नहीं… ये खिलाड़ी है भारत की जीत का असली हीरो, जिसने पलटा मैच का पासा | Ind vs Eng 5th Test Turning Point Prasidh Krishna laid the foundation of Team India victory in the oval | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Eng 5th Test Turning Point: मोहम्‍मद सिराज ही नहीं… ये खिलाड़ी है भारत की जीत का असली हीरो, जिसने पलटा मैच का पासा

Ind vs Eng 5th Test Turning Point: भारत ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की है। भले ही इस जीत का हीरो मोहम्‍मद सिराज को बताया जा रहा है। लेकिन एक और खिलाड़ी को भी इस जीत का श्रेय जाता है, जिसने इस मैच का पासा पलटा है।

भारतAug 05, 2025 / 09:07 am

lokesh verma

Ind vs Eng 5th Test Turning Point

Ind vs Eng 5th Test Turning Point: ओवल टेस्‍ट जीतने की खुशी मनाते प्रसिद्ध कृष्‍णा, शुभमन गिल और मोहम्‍मद सिराज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Ind vs Eng 5th Test Turning Point: भारत ने ओवल में मेजबान इंग्लैंड टीम को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन के अंतर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। इस मैच के हीरो मोहम्‍मद सिराज रहे, जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट तो दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। भले ही सिराज इस मैच के हीरो हों, लेकिन एक और खिलाड़ी भी है, जिसने इस मैच पलटने में अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित खबरें

ओवल टेस्ट का टर्निंग पॉइंट

हैरी ब्रूक के विस्फोटक शतक और अनुभवी जो रूट की सूझबूझ भरी सेंचुरी के साथ इंग्‍लैंड ने भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। इंग्‍लैंड की टीम चौथे दिन 70.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाकर खेल रही थी और यहां मेजबान टीम को सिर्फ 43 रन की दरकार थी। ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम आसानी से जीत जाएगी। 71वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जैकब बेथल को बोल्ड किया और इसके बाद प्रसिद्ध ने 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को 337 के स्कोर पर जो रूट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर छठा सबसे बड़ा झटका दिया। अपने लगातार दो ओवर में दो बड़े विकेट निकालकर प्रसिद्ध कृष्‍णा ने मैच में भारत की वापसी कराई। यही वो टर्निंग पॉइंट था, जिसके बाद मैच का पासा ही पलट गया।

भारत ने इस तरह दर्ज की करीबी जीत

इंग्‍लैंड ने चौथे दिन छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा था। बारिश नहीं रुकती देख अंपायर ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की। इस तरह इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन तो भारत को चार विकेट की जरूरत थी। फिर सिराज की अगुआई में आखिरी दिन भारत ने मेजबान टीम को 85.1 ओवर में 367 रन पर ऑलआउट कर दिया और 6 रन के अंतर से बेहद करीबी जीत दर्ज की।

ओवल में प्रसिद्ध कृष्‍णा का प्रदर्शन

ओवल टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्‍णा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 16 ओवर में 62 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इनमें सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64), जेमी स्मिथ (8), जेमी ओवर्टन (0) और गस एटकिंसन (11) शामिल थे। इसके बाद कृष्णा ने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में भी चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 27 ओवर में 106 रन दिए। इस पारी में उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (54), जो रूट (105), जैकब बेथल (5) और जोश टंग (0) को अपना शिकार बनाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Eng 5th Test Turning Point: मोहम्‍मद सिराज ही नहीं… ये खिलाड़ी है भारत की जीत का असली हीरो, जिसने पलटा मैच का पासा

ट्रेंडिंग वीडियो