ओवल टेस्ट का टर्निंग पॉइंट
हैरी ब्रूक के विस्फोटक शतक और अनुभवी जो रूट की सूझबूझ भरी सेंचुरी के साथ इंग्लैंड ने भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 70.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाकर खेल रही थी और यहां मेजबान टीम को सिर्फ 43 रन की दरकार थी। ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम आसानी से जीत जाएगी। 71वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथल को बोल्ड किया और इसके बाद प्रसिद्ध ने 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को 337 के स्कोर पर जो रूट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर छठा सबसे बड़ा झटका दिया। अपने लगातार दो ओवर में दो बड़े विकेट निकालकर प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में भारत की वापसी कराई। यही वो टर्निंग पॉइंट था, जिसके बाद मैच का पासा ही पलट गया।
भारत ने इस तरह दर्ज की करीबी जीत
इंग्लैंड ने चौथे दिन छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा था। बारिश नहीं रुकती देख अंपायर ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा की। इस तरह इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन तो भारत को चार विकेट की जरूरत थी। फिर सिराज की अगुआई में आखिरी दिन भारत ने मेजबान टीम को 85.1 ओवर में 367 रन पर ऑलआउट कर दिया और 6 रन के अंतर से बेहद करीबी जीत दर्ज की।
ओवल में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन
ओवल टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 16 ओवर में 62 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इनमें सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64), जेमी स्मिथ (8), जेमी ओवर्टन (0) और गस एटकिंसन (11) शामिल थे। इसके बाद कृष्णा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 27 ओवर में 106 रन दिए। इस पारी में उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (54), जो रूट (105), जैकब बेथल (5) और जोश टंग (0) को अपना शिकार बनाया।