रूट मुझसे ज्यादा योग्य उम्मीदवार थे- ब्रूक
बता दें कि हैरी ब्रुक ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए थे, जिसमें द ओवल में आखिरी दिन खेली गई 111 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं, जो रूट पांच टेस्ट मैचों में 67 के औसत से 537 रन बनाकर सीरीज में इंग्लैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। ब्रूक ने कहा कि रूट ने लगातार योगदान दिया। इसलिए रूट उनसे ज्यादा योग्य उम्मीदवार थे। ब्रूक ने कहा कि मैंने रूटी जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द समर होना चाहिए। वह कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं।
विपक्षी टीम के कोच करते हैं चयन
इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिए जाते हैं। विजेताओं का चयन विपक्षी टीम के कोच करते हैं। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल को चुना, जबकि गौतम गंभीर ने पांचवें टेस्ट में भारत की छह रन की नाटकीय जीत के बाद सीरीज 2-2 से बराबर होने पर ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना।
हैरी ब्रूक ने आक्रामक शतक जड़ इंग्लैंड की वापसी कराई
ओवल टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक ने आक्रामक शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद मेजबान टीम 66 रन पर 7 विकेट गंवा बैठी। जो रूट ने भी ओवल में शतक जड़ा था। ब्रूक के कुछ देर बाद ही वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। फिर पांचवें दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को अप्रत्याशित जीत दिलाई।