टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उस घटका का पूरा हाल सुनाया। उन्होंने कहा, ‘जब हम पिच को देखने गए थे तो उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा और उससे कहलवाया कि हमें पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाकर रखना चाहिए। यह थोड़ा हैरान करने वाला था। हम सिर्फ रबर वाले जूते पहने हुए थे। स्थिति थोड़ी अजीब हो गई थी। हमें पता है कि क्यूरेटर अपने स्क्वायर और मैदान को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
बैटिंग कोच ने जताई हैरानी
कोटक ने आगे कहा, ‘पिच क्यूरेटर ने हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में जो कुछ भी कहा, वह उनकी राय है और मैं उस पर कोई बात नहीं करना चाहता। रबर वाले जूते पहनकर विकेट को देखने में कोई बुराई नहीं है। क्यूरेटर को यह समझना होगा कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं वे बेहद कुशल और बुद्धिमान लोग हैं। जब आप बेहद कुशल और बुद्धिमान लोगों के साथ काम कर रहे हों, तो आप अपना व्यवहार बदल सकते हैं। आखिरकार, यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई पुरानी चीज नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी।”