scriptगौतम गंभीर से बहस के बाद ओवल के पिच क्यूरेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये मेरा काम नहीं है | IND vs ENG 5th Test: Gautam Gambhir engages in heated exchange with Oval pitch curator ahead of final Test | Patrika News
क्रिकेट

गौतम गंभीर से बहस के बाद ओवल के पिच क्यूरेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये मेरा काम नहीं है

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 31 से 4 जुलाई तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

भारतJul 29, 2025 / 06:22 pm

satyabrat tripathi

Gautam Gambhir with Oval pitch curator

London: India head coach Gautam Gambhir seen in a heated exchange with The Oval curator Lee Fortis during the team’s practice session ahead of the fifth and final Test against England, in London on Tuesday, July 29, 2025. (Photo Credit: IANS)

Gautam Gambhir heated exchange with Oval pitch curator: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 31 से 4 जुलाई तक ‘द ओवल’ में खेला जाएगा। इंग्लैंड जहां इस मुकाबले में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, वहीं भारत की नजर बराबरी पर होगी। ऐसे में दोनों टीमों पर भारी दबाव है।

संबंधित खबरें

भारतीय कोच गौतम गंभीर पर इस मुकाबले को लेकर दबाव साफ तौर पर देखा जा सकता है, तभी तो भारतीय टीम के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान ‘द ओवल’ के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को अप्रत्याशित विवाद के केंद्र में आ गए हैं।
गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर का आमना सामना नेट सेशन के दौरान हुआ। उस वक्त गौतम गंभीर ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस करते हुए नजर आए, जिसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक को बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करना पड़ा। पिच क्यूरेटर से टकराव के बावजूद गौतम गंभीर का ध्यान अपने टास्क पर बना रहा। हालांकि गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस क्यों हुई, इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच अभ्यास के लिए पिच की स्थिति को लेकर बहस करते हुए दिखाए दिए।

आप बस एक ग्राउंड्समैन हैंः गंभीर

गौतम गंभीर बहस के दौरान पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से यह कहते हुए दिखाई दिए कि उन्हें अपनी टीम को क्या करना चाहिए, यह नहीं बताना चाहिए। आप हमें यह नहीं बता सकते कि क्या करना है। आप बस ग्राउंड्समैन हैं। इससे अधिक कुछ भी नहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच तीखी बहस उस वक्त शुरू हुई जब पिच क्यूरेटर ने गौतम गंभीर से कहा, मुझे इसकी रिपोर्ट करनी होगी। इस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा, आप जाकर जो भी रिपोर्ट करना चाहते हैं, रिपोर्ट करें। इस पर सिंताशु कोटक ने हस्तक्षेप करते हुए अंग्रेज खिलाड़ी को अलग कोने में ले गए और कहा, हम कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उस वक्त बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल और सहायक कोच रयान टेन डोशेट और अन्य भारतीय स्टाफ बहस को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दिए।

पिच क्यूरेटर ने कहा- छिपाने के लिए कुछ भी नहीं

उधर, गौतम गंभीर से बहस को लेकर ‘द ओवल’ के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा- “यह काफी बड़ा खेल होने वाला है। यह मेरा काम नहीं है कि मैं उनसे (गौतम गंभीर) खुश रहूं या नहीं। मैं आज से पहले उनसे कभी नहीं मिला हूं। आपने आज सुबह देखा कि वह कैसा था।मैं ठीक हूं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर से बहस के बाद ओवल के पिच क्यूरेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये मेरा काम नहीं है

ट्रेंडिंग वीडियो