इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज
भारतीय टीम जून से इंग्लैंड दौरे के साथ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चरण का आगाज करेगी। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया नए कप्तान के साथ नजर आएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई के चयनकर्ता अगले हफ्ते टीम के साथ कप्तान के नाम का ऐलान कर सकते हैं।
एशिया कप हो सकता है कैंसिल
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है। इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में इस साल एशिया कप के आयोजन की उम्मीद नहीं है। भारत अगर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार करता है तो इस टूर्नामेंट के होने के चांस ना के बराबर है। एशिया कप रद्द होने से बीसीसीआई को फायदा होगा और वह इस दौरान आईपीएल 2025 के शेष मैच करा सकता है।
भारत का 2025 का शेड्यूल
भारत का इंग्लैंड दौरा 20 से 24 जून- इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट (हेडिंग्ले, लीड्स) दोपहर 3:30 बजे से 2 से 6 जुलाई- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट (एजबस्टन, बर्मिंघम) दोपहर 3:30 बजे से 10 से 14 जुलाई- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स, लंदन) दोपहर 3:30 बजे से
23 27 जुलाई- इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर) दोपहर 3:30 बजे से 31 जुलाई से 4 अगस्त इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट (केनिंगटन ओवल, लंदन) दोपहर 3:30 बजे से
भारत का बांग्लादेश दौरा 17 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका) सुबह 9:30 बजे से 20 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका) सुबह 9:30 से
23 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे (चट्टोग्राम) सुबह 9:30 बजे से 26 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 (चट्टोग्राम) शाम 5:30 बजे से 29 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 (ढाका) शाम 5:30 बजे से
31 अगस्त- बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टी20 (ढाका) शाम 5:30 बजे से
वेस्टइंडीज का भारत दौरा 02 से 06 अक्टूबर- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद) सुबह 9:30 बजे से
10 से 14 अक्टूबर- वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट (ईडन गार्डन, कोलकाता) सुबह 9:30 बजे से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे (पर्थ स्टेडियम, पर्थ) सुबह 9:00 बजे से
23 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे (एडिलेड ओवल, एडिलेड) सुबह 9:00 बजे से 25 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी) सुबह 9:00 बजे से 29 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 (मनुका ओवल, कैनबरा) दोपहर 1:45 बजे से
31 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न) दोपहर 1:45 बजे से 02 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 (बेलेरिव ओवल, होबार्ट) दोपहर 1:45 बजे से 06 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 (बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्ट) दोपहर 1:45 बजे से
08 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टी20 (गाबा, ब्रिस्बेन) दोपहर 1:45 बजे से
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 14 से 18 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली) सुबह 9:30 बजे से
22 से 26 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट (बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी) सुबह 9:30 बजे से 30 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे (रांची) दोपहर 1:30 बजे से 03 दिसम्बर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे (रायपुर) दोपहर 1:30 बजे से
06 दिसम्बर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे (विशाखापत्तनम) दोपहर 1:30 बजे से 09 दिसम्बर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 (बाराबती स्टेडियम, कटक) शाम 7:00 बजे से 11 दिसंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 (महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम, मुल्लांपुर) शाम 7:00 बजे से
14 दिसंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 (एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला) शाम 7:00 बजे से 17 दिसंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 (इकाना स्टेडियम, लखनऊ) शाम 7:00 बजे से 19 दिसंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद) शाम 7:00 बजे से