scriptIPL 2025: पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी धर्मशाला से इस तरह पहुंचे दिल्ली, सामने आया ये वीडियो | BCCI arranges special Vande Bharat train for Players of Punjab Kings and Delhi Capitals reached Delhi from Dharamshala | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी धर्मशाला से इस तरह पहुंचे दिल्ली, सामने आया ये वीडियो

Punjab Kings and Delhi Capitals reached Delhi: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रही जंग के बीच पंजाब किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मैच रद्द होने के बाद सभी प्‍लेयर्स को स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेन से शुक्रवार रात दिल्‍ली लाया गया है। इसके साथ अन्‍य टीमों के खिलाडि़यों को वापस घर भेजा जा रहा है।

भारतMay 10, 2025 / 06:51 am

lokesh verma

Punjab Kings and Delhi Capitals reached Delhi: PL 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच अचानक रोक दिया गया था। 10.1 ओवर के बाद सभी खिलाडि़यों ने मैदान छोड़ दिया और फ्लडलाइट बंद कर दी गईं। इसके बाद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दर्शकों से स्टेडियम के बाहर जाने की अपील की। ये फैसला भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ड्रोन हमलों को देखते हुए लिया गया था। इससे खिलाड़ी भी घबरा गए। जैसे-तैसे सभी प्‍लेयर्स को सुरक्षित होटल पहुंचाया गया। शुक्रवार की रात दोनों टीमों के खिलाड़ी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्‍ली पहुंचे, जिसके बाद सभी की जान में जान आई। इसका वीडियो भी जारी किया गया है।

बीसीसीआई ने की स्‍पेशल ट्रेन की व्‍यवस्‍था

दरअसल, बीसीसीआई ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कमेंटेटरों, कैमरामै और क्रू साथ अन्य सभी के लिए स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था की। आईपीएल ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्होंने रेल मंत्री और बीसीसीआई को इस मदद के लिए थैंक्‍यू बोला है। 

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन उतरे खिलाड़ी

इस वीडियो में सभी खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन में नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही सपोर्ट स्टाफ, कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्टर्स टीम भी नजर आ रही है। वहीं, एक अन्‍य वीडियो में प्लेयर्स दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बाहर आते दिख रहे हैं। इन सभी को धर्मशाला से पहले जालंधर रोड के रास्ते लाया गया। वहां से इन्‍होंने दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ी।

CSK के खिलाड़ी भी लौट रहे घर

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी अपने खिलाड़ियों को घर वापस भेजने की व्यवस्था की है। उर्विल पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक अपडेट शेयर किया। ये दोनों गुजरात के रहने वाले हैं और अपने घर वापस लौट रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी धर्मशाला से इस तरह पहुंचे दिल्ली, सामने आया ये वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो