scriptभारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, IPL 2025 रद्द होने पर BCCI को हो सकता है करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान | IPL 2025 suspension costs BCCI nearly INR 125 crore per game as India Pakistan tensions | Patrika News
क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, IPL 2025 रद्द होने पर BCCI को हो सकता है करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान

IPL 2025 सस्पेंड होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रति मैच 100 से 150 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। लीग के शेष 17 मैचों के आधार पर BCCI को 2125 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है।

भारतMay 10, 2025 / 05:20 pm

satyabrat tripathi

IPL 2025 Suspension Cost: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच कमोबेश युद्ध जैसे हालात बने हुए है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए टालना पड़ा है, लेकिन जिस तरह दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं, उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वैसे देखा जाए तो आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल जल्द से जल्द टूर्नामेंट को शुरू करना चाहती है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह से दिन-ब-दिन स्थितियां बदल रही हैं, उससे आईपीएल के 18वें सीजन के शेष मुकाबले कब खेले जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए फ्रेंचाइजी टीमों के विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वदेश लौटने लगे हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों के सामने यदि राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी आड़े नहीं आती है तो वह IPL 2025 खेलने के लिए फिर भारत लौट सकते हैं।
यह भी पढ़ें

अगर विराट ने लिया संन्यास तो इंग्लैंड दौरे पर करने पड़ेंगे 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत

हालाकि इन तमाम चुनौतियों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंशा मई में ही मुकाबले को समाप्त करने पर है। यदि ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो भारत अगस्त- सितंबर में इस टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों का आयोजन कर सकती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे और एशिया कप से हटना पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2025 सस्पेंड होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रति मैच 100 से 150 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। लीग के शेष 17 मैचों के आधार पर BCCI को 2125 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है।

IPL रद्द होने पर होगा भारी नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यदि आईपीएल 2025 रद्द किया जाता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में मेजबान प्रसारकों को अनुमानित 5,500 करोड़ रुपए के विज्ञापन राजस्व का एक तिहाई अधिक छोड़ना पड़ेगा। इससे सभी फ्रेंचाइजी टीमों पर भी असर पड़ेगा। इसमें भी जो सेंट्रल रेवेन्यू पर निर्भर हैं, उन्हें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं गेट कलेक्शन भी मामला है। चार प्लेऑफ मैचों का गेट कलेक्शन बीसीसीआई या IPL को जाएगा, वहीं लीग मैचों का उस शहर की फ्रेंचाइजी टीम को जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, IPL 2025 रद्द होने पर BCCI को हो सकता है करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो