scriptIPL 2025: अभी नहीं तो कब पूरा हो सकता है आईपीएल? ये होगा BCCI का अगला प्‍लान | IPL 2025 Resume Update BCCI may conduct the remaining matches of IPL in August September | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: अभी नहीं तो कब पूरा हो सकता है आईपीएल? ये होगा BCCI का अगला प्‍लान

IPL 2025 Resume Update: आईपीएल 2025 में 13 लीग चरण मुकाबलों के साथ अब कुल 17 मैच शेष हैं। अगर ये टूर्नामेंट आगामी कुछ दिनों में पूरा नहीं हुआ तो कब पूरा किया जा सकता है? आइये आपको भी बताते हैं।

भारतMay 10, 2025 / 01:08 pm

lokesh verma

IPL 2025 Resume Update
IPL 2025 Resume Update: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच में ही रोक दिया है। युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली के बीच धर्मशाला में खेला गया मैच रद्द कर दिया गया। इसके अगले दिन बोर्ड ने टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया। बोर्ड अब हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उम्‍मीद है कि वह अगले हफ्ते सरकार से विचार-विमर्श के बाद नया शेड्यूल घोषित करेगा। वहीं, फैंस के मन भी यही सवाल होगा कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 पूरा कर पाएगा या नहीं? अगर अभी नहीं तो कब ये टूर्नामेंट पूरा हो सकता है?

कुल 17 मैच खेले जाने शेष

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 57वां मुकाबला केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया था, जिसमें सीएसके ने दो विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी। इसके बाद पंजाब किंग्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच को भारत-पाकिस्‍तान के बीच टेंशन के चलते रद्द कर दिया गया और टूर्नामेंट भी स्‍थगित कर दिया गया। हालांकि अब पंजाब बनाम दिल्‍ली मैच को लेकर अपडेट आया है कि आईपीएल जब फिर से खेला जाएगा तो ये मैच भी फिर से खेला जाएगा। अब इस टूर्नामेंट में 13 लीग चरण के मैच और चार प्‍लेऑफ के मैच समेत कुल 17 मैच खेले जाने शेष हैं।

पाकिस्‍तान की ओर से लगातार हो रहा अटैक

माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान भारत का दबाव ज्‍यादा समय तक नहीं झेल पाएगा और जल्‍द ही सब कुछ पहले की तरह सामान्‍य हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई 20 जून से पहले आईपीएल 2025 का आयोजन करा सकता है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्‍योंकि पाकिस्‍तान अपने आतंकी ठिकाने तबाह होने के बाद लगातार हमले कर रहा है। सीमा पर भारी फायरिंग और ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में रद्द हुए मैच पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या होगा?

अगस्त-सितंबर में पूरा हो सकता है आईपीएल 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टकराव लंबा खिंचता है तो बीसीसीआई अगस्त-सितंबर में आईपीएल 2025 को पूरा करा सकता है। भारत को इस दौरान बांग्लादेश के दौरे साथ एशिया कप की मेजबानी करनी है। पाकिस्तान से तनाव के चलते भारत का बांग्लादेश दौरा भी मुश्किल है। जबकि एशिया कप में भारतीय टीम के हिस्सा लेने की संभावना भी नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई के पास टूर्नामेंट पूरा कराने का पर्याप्‍त समय होगा।

करीबी दो महीने का मिलेगा समय

बता दें कि भारत का इंग्‍लैंड दौरा 4 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है। उसके बाद उसे 17 से 31 अगस्‍त के बीच बांग्‍लादेश के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। फिर सितंबर में कोई मैच नहीं है। इस तरह अगर भारतीय टीम बांग्‍लादेश के दौरे पर नहीं जाती है तो उसके पास आईपीएल 2025 कराने के लिए करीब दो महीने होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: अभी नहीं तो कब पूरा हो सकता है आईपीएल? ये होगा BCCI का अगला प्‍लान

ट्रेंडिंग वीडियो