धर्मशाला के मौसम का हाल
धर्मशाला का मौसम थोड़ा खराब बना हुआ है और मैच के दौरान हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बारिश की संभावना 65% तक है, जिससे मैच में खलल पड़ने की आशंका है। धर्मशाला में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 71% तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रह सकती है। यदि बारिश होती है, तो यह मुकाबले का रुख पलट सकती है और दर्शकों का रोमांच भी फीका पड़ सकता है।
धर्मशाला का आईपीएल रिकॉर्ड
धर्मशाला में अबतक आईपीएल के 13 मुक़ाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकबाले जीते हैं। वहीं पांच मैच गेंदबाजी करने वाली टीम के खाते में गए हैं। इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 241/7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। पंजाब किंग्स ने इस स्टेडियम में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है। उनका जीत प्रतिशत लगभग 45.45% है।