scriptPBKS vs DC Pitch Report: मैच में फिर बनेंगे 400 से ज्यादा रन, जमकर बरसेंगे चौके छक्के, जानें धर्मशाला की पिच का हाल | Punjab Kings vs Delhi Capitals, 58th Match Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala pitch report IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs DC Pitch Report: मैच में फिर बनेंगे 400 से ज्यादा रन, जमकर बरसेंगे चौके छक्के, जानें धर्मशाला की पिच का हाल

PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम अपनी उच्च ऊंचाई और खुले वातावरण के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल प्रदान करता है, खासकर शुरुआती ओवरों में। वहीं, पिच पर मौजूद उछाल की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बल्लेबाज भी बड़े शॉट खेलने में सक्षम होते हैं।

भारतMay 07, 2025 / 10:48 am

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Delhi Capitals Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीत दोनों टीम प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगी। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं इस स्टेडियम की पिच का हाल।

संबंधित खबरें

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच का हाल –

धर्मशाला स्टेडियम अपनी उच्च ऊंचाई और खुले वातावरण के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल प्रदान करता है, खासकर शुरुआती ओवरों में। वहीं, पिच पर मौजूद उछाल की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है, जिससे बल्लेबाज भी बड़े शॉट खेलने में सक्षम होते हैं।
स्टेडियम की बाउंड्री 62 से 68 मीटर के बीच है, जो बल्लेबाजों के लिए रन बनाने को और आसान बना देती है। इसी कारण, हाल के मुकाबलों में यह मैदान हाई स्कोरिंग साबित हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में पंजाब ने 236 रन बनाए थे। वहीं लखनऊ ने भी 199 रनों का स्कोर बनाया था।

धर्मशाला का आईपीएल रिकॉर्ड

धर्मशाला में अबतक आईपीएल के 13 मुक़ाबले खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकबाले जीते हैं। वहीं पांच मैच गेंदबाजी करने वाली टीम के खाते में गए हैं। इस स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 241/7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। पंजाब किंग्स ने इस स्टेडियम में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है। उनका जीत प्रतिशत लगभग 45.45% है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs DC Pitch Report: मैच में फिर बनेंगे 400 से ज्यादा रन, जमकर बरसेंगे चौके छक्के, जानें धर्मशाला की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो