जो रूट ने जड़ा टेस्ट करियर का 38वां शतक
रूट ने इस मैच में 248 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ उनका 12वां टेस्ट शतक है। मतलब करीब 31.58% शतक उन्होंने भारत के खिलाफ जड़े हैं। रूट का हर तीसरा शतक भारत के खिलाफ आया है। इसी के साथ वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम था।
भारत के खिलाफ रूट का रिकॉर्ड
स्मिथ ने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट की 46 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। उनके बल्ले से 58.90 की औसत 2,356 रन निकले हैं। रूट ने 34 टेस्ट की 62वीं पारी में 12वां शतक लगाया है। रूट को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 59.07 के औसत से 3,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और रिकी पोंटिग ने भारत के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं।
टेस्ट शतकों में टॉप 5 में पहुंचे जो रूट
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज कुमार संगाकारा (38) की बराबरी कर ली है। वह अब विश्व के संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और पोंटिंग ने लगाए हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कैलिस ने 45 और पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।