रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रूट ने 248 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए। अपनी इस पारी में 14 चौके लगाए। तीसरे दिन का सारा खेल मेजबान टीम के नाम रहा। जो रूट के शतक के अलावा, ऑली पोप का तेजतर्रार अर्धशतक देखने को मिला और अंत में कप्तान बेन स्टोक्स का स्मार्ट मूव देखने को मिला।
स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और सटीक समय पर क्रीज पर आए। स्टोक्स ने 134 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी में छह चौके लगाए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 544 पर सात विकेट है और उसके पास 186 रनों की बढ़त हो गई है। यानि बचे दो दिन अब भारत के नजरिए से बेहद ही महत्वपूर्ण हो चले हैं। स्टंप्स के समय स्टोक्स के साथ लियाम डासन 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड ने पहले सत्र में 107 रन, दूसरे सत्र में 101 रन और आखिरी सत्र में 111 रन जोड़े। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले लंच के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट पर 332 रनों से आगे खेलना शुरु किया। ऑली पोप ने अभी अपने स्कोर में एक रन का इजाफा किया था कि वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक (तीन) भी सुंदर का शिकार बने। इंग्लैंड ने चायकाल तक चार विकेट पर 433 रन बना लिये है और जो रूट 201 गेंदों में 121 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 68 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 225 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में जो रूट और ऑली पॉप ने जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इस दौरान जो रूट ने 13 हजार रन पूरे कर लिये है और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गये है। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 332 रन बना लिये थे।
पहले सत्र में 28 ओवर में 107 रन बने और एक भी विकेट इस सत्र में नहीं आया। कमाल का खेले हैं ऑली पोप और जो रूट। दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और साझेदारी भी 100 से अधिक रनों की हो गई। भारत की ओर से रन आउट के मौके गंवाए गए, एक कैच छूटा लेकिन भारत यहां पर कुछ अलग करता दिखा है। नीची रहती गेंदों की वजह से रूट आगे निकलकर खेल रहे थे, जिसके बाद कीपर को ऊपर लाया गया और दोनों बल्लेबाजों को उनका प्लान बदलने पर मजबूर कर दिया गया।
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिये। अंशुल कम्बोज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। जो रूट ने 150 रन की अपनी शतकीय पारी के दौरान पोंटिंग को पीछे छोड़ा और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रूट के 157वें टेस्ट में 13409 रन हो गए हैं और उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट, 13288), कैलिस (166 टेस्ट, 13289) और पोंटिंग (168 टेस्ट, 13378) को पीछे छोड़ दिया है। रूट से आगे अब सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट, 15921) हैं।
दूसरा सत्र भी एक तरह से इंग्लैंड के ही नाम रहा है, जहां पर रूट ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड धराशायी कर दिए। यह उनका 38वां शतक था और अब वह श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी पर आ गए हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।