पाकिस्तान ने अपने बचे हुए 4 मैच जीतकर अंतिम 4 में जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच जीता और एक रद्द किया गया। इसके बावजूद वह बेहतर नेटरन रेट की बदौलत युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। हालांकि खबर आ रही है कि इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है।
इंडिया चैंपियंस के इस कदम से पाकिस्तान चैंपियंस बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी या आयोजक कोई और फैसला लेंगे, यह देखने वाली बात है लेकिन इस खबर ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबल पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलती है या उस मैच को रद्द किया जाएगा।
एशिया कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया
दूसरा ऑप्शन ये भी है कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ने के बाद अगर टीम इंडिया को सुपर 4 और फाइनल मैच तय हुआ तो फिर ड्रामा होगा। इन सब से बचने के लिए टीम इंडिया एशिया कप 2025 से ही बाहर हो सकती है।