scriptलॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट मैच, ICC की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला | no India vs Pakistan men’s cricket match at LA Olympics 2028 ICC decision | Patrika News
क्रिकेट

लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट मैच, ICC की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला

No India vs Pakistan at LA Olympics 2028: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के लिए क्षेत्रीय योग्यता के आधार पर टीम चुनने का फैसला किया है। इस कारण ओलंपिक 2028 में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत बनाम पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट मैच नहीं होगा।

भारतJul 30, 2025 / 01:02 pm

lokesh verma

No India vs Pakistan at LA Olympics 2028

No India vs Pakistan at LA Olympics 2028: India and Pakistan will not face each other at the 2028 Olympics. (Photo source: IANS)

No India vs Pakistan at LA Olympics 2028: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के लिए पुरुष क्रिकेट की योग्यता प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। यह निर्णय 17 से 20 जुलाई तक सिंगापुर में आयोजित आईसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने क्षेत्रीय आधार पर टीमों की योग्यता तय करने का फैसला किया है। इस कारण ओलंपिक 2028 में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत बनाम पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट मैच नहीं होगा।

योग्यता प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया

द गार्जियन के अनुसार, आईसीसी ने क्षेत्रीय आधार पर योग्यता तय करने का निर्णय लिया है। एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका की शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के लिए स्वतः ही योग्यता प्राप्त कर लेंगी। इस तर्क के अनुसार, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका छह में से चार स्थानों पर कब्जा कर लेंगे।

मेजबान अमेरिका पर लटकी तलवार

वहीं, मेजबान होने के नाते अमेरिका भी योग्यता प्राप्त करेगा। हालांकि, हाल ही में आईसीसी ने ओलंपिक प्रमाणन की रूपरेखा के तहत पूरे अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा मांगा था। अगर उसने ये बात नहीं मानी तो ये स्थान किसी कैरेबियाई देश को मिल जाएगा। फिर भी आखिरी स्थान बचेगा, जिसके लिए शायद आईसीसी 5वें और अंतिम स्थान के लिए एक टूर्नामेंट आयोजित कर सकता है।

पीसीबी और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट फैसले से नाखुश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट आईसीसी के इस फैसले से खुश नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका से बेहतर रैंकिंग होने के बावजूद न्यूजीलैंड क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। वहीं, पाकिस्तान, भारत के आस-पास भी नहीं है, जो शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। जबकि श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश जैसी अन्य मज़बूत एशियाई टीमें भी इसमें जगह नहीं बना पाएंगी।

ओलंपिक में भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं

इसका मतलब है कि ओलंपिक में भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच नहीं होगा। क्रिकेट को फिर से शुरू करने का उद्देश्य हमेशा से भारतीय दर्शकों को आकर्षित करना रहा है। ऐसा कुछ जो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) अभी तक नहीं कर पाई है। भारतीय दर्शकों की सुविधा के लिए पुरुष क्रिकेट मैचों का समय भारतीय समयानुसार सुबह होगा। वहीं, आईओसी सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान चाहता है, लेकिन आईसीसी ने इसके विपरीत निर्णय लिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट मैच, ICC की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो