टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 215 रन बना लिए हैं और 7 विकेट गंवाए हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक जैक क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली है। बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए, तो हैरी ब्रूक 33 रन बना कर खेल रहे हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन-तीन विकेट लिए हैं तो आकाशदीप को एक सफलता मिली है। रविंद्र जडेजा ने दो ओवर की गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
9 विकेट पर इंग्लैंड ऑलआउट
चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड सिर्फ 9 विकेट गंवाते ही कैसे ऑल आउट हो जाएगी। दरअसल इस मुकाबले के पहले दिन क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे और दूसरे दिन के खेल के शुरू होने से पहले उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। ऐसे में वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे। जिसकी वजह से नौवां विकेट गिरते ही इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो जाएगी। इस सीरीज में क्रिस वोक्स ने 181 ओवर की गेंदबाजी की और 11 विकेट चटकाए। वह पांचों मैच खेलने वाले इस सीरीज के सिर्फ दूसरे फास्ट बॉलर हैं। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सभी 5 मैच खेले हैं। हालांकि उन्होंने अब तक क्रिस वॉक्स से लगभग 30 ओवर कम गेंदबाजी की है।
क्रिस वोक्स पहले दिन करुण नायर के एक शॉट को बाउंड्री से पहले रोकने की कोशिश में अपना कंधा चोटिल कर बैठे। दूसरे दिन स्कैन के बाद पता चला कि वह पूरे मुकाबले से बाहर बैठेंगे। इसका मतलब यह है कि दोनों पारियों में इंग्लैंड को सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ ही बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। यानी 9 विकेट गिरते ही इंग्लैंड दोनों पारियों में ऑल आउट हो जाएगी।