फिलहाल, इन सबके बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने रविवार, चौथे दिन कप्तान ओली पोप (27 रन, 34 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम के जोश टंग को पीछे छोड़ा और सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की उपलब्धि हांसिल की।
मोहम्मद सिराज मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब 20 विकेट (5 टेस्ट मैच*) के साथ सर्वाधिक विकेट टेकर गेंदबाज हैं, जबकि जोश टंग इस मामले में 19 विकेट (3 टेस्ट मैच) संग दूसरे नंबर पर है। वहीं इंजरी की वजह से 5वां और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स 17 विकेट संग तीसरे नंबर पर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह 3 टेस्ट मैच में 14 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद सिराज (भारत) – 5 मैच* – 20 विकेट
जोश टंग (इंग्लैंड) – 3 मैच – 19 विकेट
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 4 मैच – 17 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 3 मैच – 14 विकेट
आकाश दीप (भारत) – 3 मैच *- 12 विकेट