scriptIND vs ENG, Oval Test: मैच के सबसे बड़े विलेन बनते बनते हीरो बन गए मोहम्मद सिराज, आखिरी मैच में मिला ये इनाम | ind vs eng mohammad siraj takes most wicket in test series england vs india but would become villain | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG, Oval Test: मैच के सबसे बड़े विलेन बनते बनते हीरो बन गए मोहम्मद सिराज, आखिरी मैच में मिला ये इनाम

Mohammad Siraj Performance in IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचों मैच खेले और 23 विकेट चटकाए, जो सीरीज में सबसे ज्यादा है।

भारतAug 04, 2025 / 08:07 pm

Vivek Kumar Singh

Shubhman Gill and Mohammad Siraj After Oval Test Win

Shubhman Gill and Mohammad Siraj After Oval Test Win (Photo Credit- IANS)

india vs England Test Series 2025: शुभमन गिल (Shubman Gill) के कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने लंदन के द ओवल (Oval Test ENG vs IND) में खेले गए पांचवें टेस्ट को जीत लिया। सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रन से इंग्लैंड को हराया। भारतीय टीम इस मुकाबले में भी एक समय हार के कगार पर खड़ी थी। हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रूट की साझेदारियों ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन आकाश दीप (Akash Deep) ने ब्रूक को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया। इसके बाद से तो प्रसिद्ध कृष्ण और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड की टीम जीत से दूर रह गई।

संबंधित खबरें

हालांकि इंग्लैंड ने आसानी से हार नहीं मानी और क्रिस वोक्स को भी मैदान पर उतार दिया। हैरी ब्रूक का कंधा पहले दिन ही चोटिल हो गया था और उन्हें इस मुकाबले से बाहर कर दिया गया था। लेकिन पांचवें दिन जब इंग्लैंड को लगा कि उनके बल्लेबाजी करने से मैच बच सकता है तो आखिरी बल्लेबाज के तौर पर वह मैदान पर उतरे। हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को जीत दिला दी।

तो विलेन बन जाते सिराज!

इस विकट ने मोहम्मद सिराज को इस मैच का ही नहीं बल्कि सीरीज का स्टार गेंदबाज बना दिया। लेकिन सिराज ने एक ऐसी गलती की थी, जिससे अगर इंडिया हार जाती तो वह पूरे सीरीज के विलेन बन जाते। इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेले गए इस एंडरसन-तेंदुलकर 2025 के ट्रॉफी को हमेशा के लिए सिराज कि उसे गलती के लिए याद किया जाता। मोहम्मद सिराज हैरी ब्रुक का एक आसान कैच लेकर बाउंड्री के अंदर घुस गए थे, प्रसिद्ध कृष्ण को लगा कि कैच लपक लिया गया है। उन्होंने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन जैसे देखा कि सिराज गेंद लेकर बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए, पूरा मैदान सन्न रह गया।

मिला प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम

सिराज ने उस गलती को हावी नहीं होने दिया और प्रसिद्ध कृष्ण के साथ मिलकर इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाजों को आउट कर भारतीय टीम के नाम जीत की कहानी लिखी। सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने इस सीरीज के दौरान कुल 23 विकेट निकाले, जो सबसे ज्यादा है। इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर भी फेंके। सिराज ने इस सीरीज में 185 ओवर की गेंदबाजी की यानी 1,113 गेंद फेंकी और 32 की औसत से 23 विकेट झटके। उन्होंने दो बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट हाल पूरा किया।

सिराज ने फेंकी सबसे ज्यादा गेंद

सिराज के बाद इंग्लैंड के जोश टांग 3 मैचों में 19 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। बेन स्टोक्स ने चार मैचों में 17 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन-तीन मैच में 14-14 विकेट हासिल किए, तो आकाश दीप ने भी 3 मैच खेले और 13 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स ने पांचों मैच खेले लेकिन पांचवें मैच की पहली पारी में सिर्फ 15 ओवर की गेंदबाजी की और सीरीज में कुल 11 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज के बाद सबसे ज्यादा ओवर की गेंदबाजी करने वाले वोक्स ने 181 ओवर यानी 1086 गेंद फेंकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG, Oval Test: मैच के सबसे बड़े विलेन बनते बनते हीरो बन गए मोहम्मद सिराज, आखिरी मैच में मिला ये इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो