रूट और ब्रूक ने किया परेशान
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों की पारी खेली तो आकाशदीप ने 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 374 रन को डिफेंड करना था। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों ने लगभग भारतीय टीम से मैच छीन लिया था। खेल के चौथे दिन के आखिरी सत्र में प्रसिद्ध कृष्ण और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया। चौथे दिन जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तो बारिश ने खलल डाला और पांचवें दिन तक के लिए मुकाबला टल गया। पांचवें दिन क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। हालांकि वह एक भी गेंद नहीं खेल सके। सांस रोक देने वाले मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारतीय टीम के नाम जीत लिख दी।
गिल ने की बार बार एक ही गलती
इस मैच को जीत कर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। हालांकि इस दौरान शुभमन गिल ने एक ही गलती बार बार दोहराई। जब इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी, तब एटकिंसन आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर वोक्स को स्ट्राइक से बचा ले रहे थे। गिल के पास कई मौके थे जब वह इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी को सिंगल लेने से रोक सकते थे। वह ओवर की आखिरी गेंद पर कुछ फील्डर्स को पिच के करीब बुला सकते थे, जो उन्होंने नहीं किया। आखिरकार सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।