न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। उनके स्थान पर मिचेल सेंटनर को टीम की कमान सौंपी गई थी। अब यह देखना होगा कि लैथम दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो पाते हैं, या नहीं।
बुलावायो की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। यहां गेंदें नीचे रहती हैं, लेकिन पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों को यहां शानदार सफलता मिली, खासतौर पर उन्हें जो गेंद को हल्का-सा मूव करा सकते हैं, या अतिरिक्त उछाल पैदा कर सकते हैं। मुकाबले के दौरान यहां मौसम साफ रहने का अनुमान है। सीरीज के शुरुआती मैच में जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी के दौरान महज 149 रन पर सिमट गया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाकर 158 रन की बढ़त हासिल कर ली।
जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज आठ रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम ने 2.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
ब्रेंडन टेलर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
जिम्बाब्वे के बड़े खिलाड़ियों में शुमार रहे ब्रेंडन टेलर साढ़े तीन का आईसीसी बैन झेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। इस क्रिकेटर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी आईसीसी की एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग की साढ़े तीन साल की सजा भुगतने के बाद हो रही है। वैसे तो उन्होंने सितंबर 2021 में संन्यास के बाद से कोई प्रतिनिधि क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में उन पर देश-दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर गड़ी होगी।
न्यूजीलैंड की टीम
विल यंग, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, टॉम लैथम, जैकब डफी, एजाज पटेल और मैथ्यू फिशर।
जिम्बाब्वे की टीम
ब्रायन बेनेट, बेन करेन, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफादजवा सिगा (विकेटकीपर), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तनाका चिवांगा, ब्रेंडन टेलर, वेलिंगटन मसकदजा, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे और ट्रेवर ग्वांडु।