script‘बांह फैलाना’ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पड़ा भारी, अब ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना | Tim David fined for showing dissent during fifth T20I against West Indies | Patrika News
क्रिकेट

‘बांह फैलाना’ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पड़ा भारी, अब ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना

Tim David: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक टिम डेविड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने’ से संबंधित है।

भारतAug 05, 2025 / 07:13 pm

satyabrat tripathi

Tim David

Tim David (Photo Credit – IANS)

Tim David: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड पर 28 जुलाई को सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान असहमति जताने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक टिम डेविड ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने’ से संबंधित है।

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर में हुई, जब अल्जारी जोसेफ की लेग साइड में फेंकी गई गेंद को वाइड नहीं करार दिया गया। इसके जवाब में डेविड ने विरोध में अपनी बाहें फैलाकर नाराजगी जताई। यह कृत्य आचार संहिता के तहत अनुचित माना गया। चूंकि 24 महीने की अवधि में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का यह पहला अपराध था, इसलिए जुर्माने के अलावा टिम डेविड पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल के मैच रेफरी रॉन किंग की ओर से प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। यह आरोप आधिकारिक तौर पर मैदानी अंपायर जाहिद बसराथ और लेस्ली रीफर, थर्ड अंपायर डेइटन बटलर और फोर्थ अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट की ओर से लगाया गया था।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, लेवल-1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार और अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस के साथ एक या दो डिमेरिट अंक दिए जाते हैं। अगर कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि में चार या इससे अधिक डिमेरिट अंक पाता है, तो उस पर प्रतिबंध लग सकता है।
दो सस्पेंशन प्वाइंट्स का मतलब है कि खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच या दो वनडे यह टी20 मैचों से निलंबित किया जाएगा। यह इस पर निर्भर करता है कि अगला मुकाबला किस फॉर्मेट का है। डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो साल तक बने रहते हैं, उसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘बांह फैलाना’ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पड़ा भारी, अब ICC ने लगाया तगड़ा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो