scriptपाकिस्तान और आयरलैंड की भिड़ंत से पहले ICC ने इस क्रिकेटर को दी गेंदबाजी की अनुमति | Irish spinner Aimee Maguire cleared to resume bowling in international cricket | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान और आयरलैंड की भिड़ंत से पहले ICC ने इस क्रिकेटर को दी गेंदबाजी की अनुमति

Aimee Maguire: एमी मग्वायर इस साल 10 जनवरी को भारत के खिलाफ आईसीसी वूमन्स चैंपियनशिप सीरीज के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी करते हुए पाया गया था।

भारतAug 05, 2025 / 04:12 pm

satyabrat tripathi

Aimee Maguire

Irish spinner Aimee Maguire cleared to resume bowling in international cricket (Photo Credit: ICC)

Aimee Maguire: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच डबलिन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से पहले आईसीसी (ICC) की तरफ से आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) आयरलैंड की युवा लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एमी मग्वायर को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलिंग की इजाजत दे दी है।

संबंधित खबरें

एमी मग्वायर इस साल 10 जनवरी को भारत के खिलाफ आईसीसी वूमन्स चैंपियनशिप सीरीज के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी करते हुए पाया गया था। इसके बाद 21 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो में आईसीसी मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनकी गेंदबाजी का मूल्यांकन किया गया। पुर्नमूल्यांकन में पाया गया था कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी के विस्तार की मात्रा आईसीसी अवैध गेंदबाजी विनियमों के तहत अनुमत सहनशीलता के 15-डिग्री स्तर से अधिक है।
लेकिन अब आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुधारात्मक और पुनर्मूल्यांकन के बाद आयरलैंड की स्पिनर एमी मग्वायर का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है, और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से शुरू कर सकती हैं। ICC मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में एमी मग्वायर की पुनर्निर्मित गेंदबाजी कार्रवाई के एक स्वतंत्र मूल्यांकन ने निष्कर्ष निकाला कि कोहनी के विस्तार की मात्रा आईसीसी अवैध गेंदबाजी विनियमों के तहत अनुमत सहिष्णुता के 15-डिग्री स्तर के भीतर थी।
क्रिकेट आयरलैंड में डायरेक्टर ऑफ हाई परफॉर्मेंस ग्रीम वेस्ट ने कहा, “हम लॉफबोरो में एमी के परीक्षण के परिणामों से खुश हैं। एमी ने अपने एक्शन को फिर से तैयार करने के लिए अविश्वसनीय तौर पर काम किया है, और इसका पूरा श्रेय जेम्स कैमरून-डॉव, पूरे सीनियर महिला टीम के सहयोगी स्टाफ और खेल टीम को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने पिछले छह महीनों में एमी का सहयोग किया है। हम धीरे-धीरे एमी को सीनियर टीम के उच्च प्रदर्शन कार्यक्रम में वापस एकीकृत करेंगे, और एमी को फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने के लिए उत्सुक हैं।”
एमी आयरलैंड के सलामी गेंदबाज जेन मग्वायर की छोटी बहन हैं। वह तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
अब तक, उन्होंने आयरलैंड के लिए 11 महिला वनडे और नौ महिला T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और कुल मिलाकर 25 विकेट ले चुकी हैं। आयरलैंड बुधवार से शुरू होने वाली घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान और आयरलैंड की भिड़ंत से पहले ICC ने इस क्रिकेटर को दी गेंदबाजी की अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो