उन्होंने एक इंटरव्यू में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और उनके प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ बताया। वसीम अकरम ने कहा, ”जब मैं काम नहीं कर रहा होता हूं तो शायद ही क्रिकेट देख रहा होता हूं, लेकिन मैं आखिरी दिन मैं इससे चिपका रहा। मोहम्मद सिराज में विकेटों की भूख थी और वे जुनून से भरे हुए थे..यह एक अविश्वनीय प्रयास था। 5 टेस्ट मैचों में लगभग 186 ओवर बॉलिंग करना और फिर भी आखिरी दिन इतना आक्रामक होना उनकी सहनशक्ति और मानसिक स्थिति को दर्शाता है।”
59 वर्षीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ करते हुए आगे कहा, ‘अब वह सहायक गेंदबाज नहीं है। वह तेज गेंदबाजी के अगुवा हैं और वे इसे पूरे दिल से कर रहे हैं। यहां तक कि जब एक कैच (हैरी ब्रूक) छूट गया तो उन्होंने अपना ध्यान नहीं खोया। यह एक योद्धा की पहचान है।” वसीम अकरम ने यह भी कहा कि ओवल टेस्ट मैच में मैंने 5वें दिन भारत के जीतने की प्रबल संभावना जताई थी।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया समाप्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा था। उन्होंने सीरीज के सभी 5 मुकाबलों में हिस्सा लिया और 4.02 की इकॉनमी से कुल 23 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।