जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड ने नाथन स्मिथ की जगह ज़ैक फ़ॉल्केस को टीम में शामिल किया है। ज़ैक फ़ॉल्केस हाल ही में हरारे में हुई त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में विजयी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे।
ऑकलैंड के बेन लिस्टर को साथी तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के के कवर के रूप में भी बुलाया गया है। विल ओ’रूर्के की बुलावायो में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की नौ विकेट की जीत के बाद पीठ की जकड़न की निगरानी की जा रही है।
अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले 27 वर्षीय नाथ स्मिथ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। हालांकि नाबाद 22 रन की पारी के दौरान चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने डेरिल मिशेल संग दूसरी पारी में 8वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी।