scriptईशान किशन बने कप्तान, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में शामिल | Duleep Trophy 2025 Ishan Kishan lead East Zone squad, Mohammed Shami, Akash Deep, Abhimanyu Easwaran, Vaibhav Suryavanshi | Patrika News
क्रिकेट

ईशान किशन बने कप्तान, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में शामिल

Duleep Trophy 2025: ईस्ट जोन अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में नॉर्थ जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से करेगा, जिसमें मुकाबले के विजेता का सेमीफाइनल में साउथ जोन से मुकाबला होगा।

भारतAug 01, 2025 / 09:22 pm

satyabrat tripathi

Akash Deep

Akash Deep (Photo Credit – IANS)

Duleep Trophy 2025: मोहम्मद शमी, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन को 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन स्क्वाड में शामिल किया गया है। रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को हुई बैठक में ईस्ट जोन के जोनल सिलेक्टर्स ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

संबंधित खबरें

मोहम्मद शमी IPL 2025 के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के विजयी अभियान में खेला था, को हाल ही में रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की संभावित सूची में नामित किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बेंच पर मौजूद दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उप-कप्तान होंगे। बर्मिंघम में इंग्लैंड पर भारत की 336 रनों की जीत में 10 विकेट लेने वाले और ओवल में खेल रहे आकाश दीप, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और सूरज जयसवाल के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में भारत के ऑलराउंडर रियान पराग और झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र शामिल हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में 35 गेंदों में शतक बनाकर सुर्खियां बटोरीं और इंग्लैंड के U19 दौरे पर उपयोगी समय बिताया, स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में से हैं।
दलीप ट्रॉफी छह टीमों के पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में आयोजित की जाएगी और 2025/26 घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत होगी। ईस्ट जोन अपने अभियान की शुरुआत बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में नॉर्थ जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से करेगा, जिसमें मुकाबले के विजेता का सेमीफाइनल में साउथ जोन से मुकाबला होगा।
ईस्ट जोन स्क्वाड– ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय– मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशान किशन बने कप्तान, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो