scriptतेजस्वी के IPL खेलने पर बोले थे लालू – यादव का लड़का है…एक दिन बैट करेगा | When Lalu did not like Tejaswi playing IPL, he said- he is Yadav's son... | Patrika News
क्रिकेट

तेजस्वी के IPL खेलने पर बोले थे लालू – यादव का लड़का है…एक दिन बैट करेगा

तेजस्वी यादव ने झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और T 20 मुकाबले खेले। हालांकि उनका क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला।

पटनाAug 05, 2025 / 05:42 pm

Ashish Deep

लालू प्रसाद यादव ने कहा था एक दिन बैट करेगा तेजस्वी। (फोटो सोर्स – IANS)

Bihar Assembly Election : राजनीति में सक्रिय चेहरे तेजस्वी यादव, जिनका नाम अब बिहार की राजनीति में मजबूती से गूंजता है, एक समय क्रिकेट के मैदान पर भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। कम उम्र में क्रिकेट से जुड़ने वाले तेजस्वी ने पेशेवर स्तर पर झारखंड की ओर से फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और T 20 मुकाबले खेले। हालांकि उनका क्रिकेट करियर बहुत लंबा नहीं चला। एक बार उनका मैच देखने पहुंचे पिता लालू यादव ने उन्हें पानी पिलाते देखा तो खूब नाराज हुए थे और बोले थे- अभी पानी और तौलिया पहुंचा रहा है, बाद में बैट करेगा।

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं

तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से ही दो बार से विधायक हैं। यह बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। यह सामान्य श्रेणी की सीट है और वैशाली जिले में स्थित है। यह हाजीपुर (सुरक्षित- एससी) लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,44,369 थी। 2020 विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 58.06% रही, 2015 में यह 58.5% थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 51.96% वोटिंग दर्ज की गई।

जातीय समीकरण डालता है नतीजों पर असर

जातीय विश्लेषण के मुताबिक, इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या राय समुदाय की है, जिनके मतदाता लगभग 1,06,065 हैं, यानी 30.8%। इसके बाद सिंह उपनाम वाले मतदाता हैं, जिनकी संख्या लगभग 65,774 है यानी 19.1%। राघोपुर जातीय रूप से संवेदनशील और रणनीतिक सीट मानी जाती है, जहां परंपरागत जातीय समीकरण चुनावी नतीजों को प्रभावित करते हैं।

तेजस्वी के क्रिकेट करियर का आंकड़ों में लेखा-जोखा

फर्स्ट क्लास (FC) :
1 मैच, 2 पारियां, 20 रन, सर्वाधिक स्कोर 19, औसत 10.00
गेंदबाजी में 30 गेंदें, 17 रन, कोई विकेट नहीं।

लिस्ट ए :
2 मैच, 14 रन, औसत 7.00
गेंदबाजी में 1 विकेट (1/10), इकॉनमी 5.75
T20 :
4 मैच, 3 रन, औसत 3.00
गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं, इकॉनमी 8.33

तेजस्वी यादव दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल का हिस्सा भी रहे, लेकिन उन्हें मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला। ये बात दिलचस्प है कि एक खिलाड़ी के तौर पर तेजस्वी के पास बड़े स्कोर या शानदार रिकॉर्ड नहीं थे, लेकिन शायद यहीं से उन्हें ये अहसास हुआ कि असली ‘पिच’ कहीं और है।

क्रिकेट से राजनीति की ओर मोड़

तेजस्वी ने जब क्रिकेट छोड़ा, तो उनके पास दो रास्ते थे या तो घरेलू क्रिकेट में संघर्ष करते रहना या फिर अपने पिता लालू प्रसाद यादव की विरासत को संभालना। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और वह बिहार के डिप्टी सीएम जैसे पदों तक पहुंचे।

लालू यादव ने कोसा था- यादव का बेटा…पानी पिलाएगा

लालू ने 2012 में संसद सत्र के दौरान कहा था-मेरा भी बेटा IPL Junior में रखा गया। जर्सी पहन ली। मैं मैच देखने गया तो देखा कि ओवर खत्म हुआ और मेरा बेटा तेजस्वी यादव पानी और तौलिया लेकर दौड़ा जा रहा है, बैट्समैन का पसीना पोंछने के लिए। मुझको इतना धक्का लगा कि यादव का बेटा हमारी यह हैसियत हो गई। उसे क्यों 12 मैन बना रखा है। उसे खेलने क्यों नहीं देते। उस मैच में तेजस्वी यादव दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे थे और लालू यादव उनका खेल देखने गए थे। तेजस्वी ने 2008 से 2012 के बीच दिल्ली डेयर डेविल्स में थे लेकिन कभी मैदान पर खास रंग नहीं दिखा सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / तेजस्वी के IPL खेलने पर बोले थे लालू – यादव का लड़का है…एक दिन बैट करेगा

ट्रेंडिंग वीडियो