scriptइंग्लैंड का टूटा सपना, सीरीज में बराबरी के बावजूद ट्रॉफी टीम इंडिया को मिली, जानें टेस्ट क्रिकेट का नियम | ind vs eng test 2025 team india shubman gill return with anderson tendulkar trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड का टूटा सपना, सीरीज में बराबरी के बावजूद ट्रॉफी टीम इंडिया को मिली, जानें टेस्ट क्रिकेट का नियम

Anderson Tendulkar Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 से खेली टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक कुल 37 सीरीज में से 19 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है तो 12 सीरीज टीम इंडिया के नाम रही है और 6 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है।

भारतAug 05, 2025 / 07:56 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill with Player of the series award in eng vs ind test series 2025

Shubman Gill with Player of the series award in eng vs ind test series 2025 (Photo Credit- IANS)

IND vs ENG Test Series 2025 Result: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज दो-दो की बराबरी पर खत्म हुई। इस सीरीज को पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था लेकिन इस बार नाम बदलकर एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया। भारत और इंग्लैंड ने 37 सीरीज खेले हैं और 19 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है तो 12 सीरीज टीम इंडिया के नाम रहे हैं, 6 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। ओवल में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में बराबरी हासिल की और इंग्लैंड के पास ट्रॉफी जाने से बचा लिया। मतलब भारतीय टीम अब ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटेगी।

संबंधित खबरें

ट्रॉफी के साथ लौटेगी टीम इंडिया

ओवल में भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला आखिरी क्षण में शानदार गेंदबाजी के दम पर जीता। इस जीत ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दरअसल 2018 के बाद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम ने 2020-21 में इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी और तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी इंडिया के पास है।
टेस्ट क्रिकेट का नियम ये है कि अगर सीरीज ड्रा हो जाए तो ट्रॉफी उस टीम के पास रखी जाती है, जिसने आखिरी टेस्ट सीरीज जीती हो। ऐसे में 2024 में जो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी, उसे इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। इसीलिए शुभमन गिल एंड कंपनी 2-2 से ड्रॉ के बावजूद ट्रॉफी के साथ भारत लौटेगी।
ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 224 रन पर आउट हो गई लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 396 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक के साथ आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक भी शामिल थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे, जिससे उन्हें 23 रन की बढ़त मिली। 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा कर दिया।

सिराज ने किया काम तमाम

एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगा और साथ ही ट्रॉफी इंग्लैंड के पास चली जाएगी। लेकिन आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई और वापसी की उम्मीद जगा दी। इसके बाद से प्रसिद्ध कृष्णा ने एक के बाद एक, दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले जो रूट को आउट किया और उसके बाद से उन्होंने जैकब बेथल को पवेलियन भेज मैच रोमांचक मोड़ पर ला दिया। बचा हुआ काम मोहम्मद सिराज ने किया और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड का टूटा सपना, सीरीज में बराबरी के बावजूद ट्रॉफी टीम इंडिया को मिली, जानें टेस्ट क्रिकेट का नियम

ट्रेंडिंग वीडियो