बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने क्या कहा?
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम की पहली पारी में क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के पैर पर जा लगी। रिपोर्ट के अनुसार पंत के पैर में फ्रेक्चर है। इसके बावजूद वह पेन किलर लेकर मैदान पर उतरे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वह विकेटकीपिंग के लिए उतरे। बताया जा रहा है कि वह फ्रेक्चर के चलते 6 हफ्ते आराम करेंगे। ऐसे में भारत की दूसरी पारी में जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? आइये जानते हैं उनकी उपलब्धता पर बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने क्या कहा है?
ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध
सीतांशु कोटक ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोटक ने पुष्टि की कि भारत को 5वें दिन फिर पंत की बल्लेबाजी की जरूरत पड़ेगी। इसलिए वह एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि पंत कल बल्लेबाजी करेंगे।
‘भारतीय खिलाड़ियों में योग्यता की कमी नहीं’
उन्होंने अपने बल्लेबाजों को टिप्स देते हुए कहा कि पहले से योजना नहीं बनाएं। गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेलें। जोखिम से बचें। आप पूरी तरह से तैयार हैं और फिर अनावश्यक जोखिम नहीं लेते तो आपके आउट होने का एक ही तरीका है कि गेंद पिच होने के बाद खराब व्यवहार करे या कोई शानदार गेंद हो। उन्होंने कहा कि इन भारतीय खिलाड़ियों में योग्यता की कमी नहीं है। उन्होंने चौथे दिन ये करके दिखाया है। ये सभी हर फॉर्मेट में खेलते हैं। हर कोई आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है। अब आपकी मानसिकता अहम है।