जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास! पूर्व क्रिकेटर ने किया चौकाने वाला खुलासा
Jasprit Bumrah Retirement: टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने इसकी वजह बताई है।
Jasprit Bumrah Test Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ रही है। पहले 3 में से जिन दो मैचों में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेले हैं, उनमें ही भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है। चौथे टेस्ट में भी वह खेल रहे हैं और अब तक ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। यही नहीं उनकी स्पीड भी कम होती जा रही है। पहले और दूसरे टेस्ट के मुकाबले अपने तीसरे टेस्ट में बुमराह की गति भी कम हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बात कही है।
जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी, तभी यह तय हो गया था कि बुमराह सीरीज में 5 में से 3 मैच ही खेलेंगे। अब तक 3 मैचों में से जिन 2 में वह खेले हैं और टीम इंडिया हार गई है और तीसरे मुकाबले में भी हार के कगार पर है। ऐसे में मोहम्मद कैफ ने उनके टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेने की उम्मीद जताई है। कैफ ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं।
3 टेस्ट में 2 बार 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड दौरे पर अब तक सीरीज में वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल पूरा किया है। इसके बावजूद टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। इस हार की वजह बुमराह नहीं बल्कि दूसरे झोर से साथ न मिलना है। हालांकि 2 मैचों में प्रभाव छोड़ने के बाद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में तीन दिन का खेल खत्म हो जाने तक बुमराह बेअसर रहे। न उनकी धार दिखी और न ही गति दिखी। मोहम्मद कैफ ने शोसल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें बुमराह के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना जताई है।
कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें। शरीर से वो जूझ रहे हैं। धीमी गेंद डाल रहे हैं। इस टेस्ट मैच में (ओल्ड ट्रैफर्ड, चौथा टेस्ट) रफ्तार दिखी नहीं और खुद्दार बन्दा है। अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं देश के लिए, मैच नहीं जिता पा रहा हूं, विकेट नहीं निकाल पा रहा हूं तो खुद ही वो मना कर देंगे, ऐसा मुझे लगता है।”
गति पर पड़ा है प्रभाव
कैफ ने आगे कहा, “विकेट न मिलें ये अलग बात है लेकिन वो 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे हैं और जो एक विकेट मिली वो कीपर ने आगे डाइव मारकर कैच पकड़ा था। जब बुमराह फिट होते हैं तो कीपर अपने सीने पर कैच पकड़ता है। इतनी रफ्तार से गेंद जाती है कि कीपर के पास तक आसानी से पहुंचती है। बल्लेबाज को हवा लगती नहीं चाहे जो रूट हों, बेन स्टोक्स हो कोई भी। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो जब दिल चाहेगा बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।”