दअरसल, सांदीपनि विद्यालय गुरैया में केजी वन एवं केजी टू में 100-100 बच्चों का एडमिशन हुआ है। केजी वन के 4 वर्ग एवं केजी टू के 4 वर्ग बने हैं। इनके लिए कम से कम आठ महिला शिक्षकों की जरूरत है, जिन पर सुबह साढ़े दस बजे से कम से कम चार घंटे दोपहर ढाई बजे तक बच्चों को पढ़ाने एवं संभालने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि गुरैया सांदीपनि विद्यालय में पहले से ही प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है।
अभी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक उच्च माध्यमिक शिक्षक ही अध्यापन कार्य करवा रहे हैं। वे पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक पढ़ाने के लिए पारंगत हैं, लेकिन उनके छोटी कक्षाओं में समय दिए जाने के कारण बड़ी कक्षाओं का अध्यापन भी प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के लिए कम से कम नौ शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा कक्षा छह से कक्षा 10 वीं तक के लिए भी चार शिक्षकों की दरकार है।