scriptक्यों है सांदीपनि विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को मेहमान का इंतजार | Patrika News
छिंदवाड़ा

क्यों है सांदीपनि विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को मेहमान का इंतजार

अब तक शुरू नहीं हो सकीं केजी वन और टू की कक्षाएं

छिंदवाड़ाJul 25, 2025 / 11:11 am

prabha shankar

Sandipani school

Sandipani school

सांदीपनि विद्यालय गुरैया में दो माह पूर्व बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 जून के बाद से समस्त कक्षाएं भी शुरू हो गईं, लेकिन केजी वन एवं केजी टू की कक्षाएं अभी तक बंद हैं। दरअसल, केजी वन एवं केजी टू के चार साल की उम्र से लेकर सात साल तक के बच्चों के लिए महिला शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन इन शिक्षकों की भर्ती अभी तक नहीं हुई। इसके कारण केजी वन एवं केजी टू में प्रवेश ले चुके 200 बच्चों की पढ़ाई जुलाई के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुई। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छोटे बच्चों के लिए महिला अतिथि शिक्षकों को भर्ती करने की तैयारी चल रही है।

दअरसल, सांदीपनि विद्यालय गुरैया में केजी वन एवं केजी टू में 100-100 बच्चों का एडमिशन हुआ है। केजी वन के 4 वर्ग एवं केजी टू के 4 वर्ग बने हैं। इनके लिए कम से कम आठ महिला शिक्षकों की जरूरत है, जिन पर सुबह साढ़े दस बजे से कम से कम चार घंटे दोपहर ढाई बजे तक बच्चों को पढ़ाने एवं संभालने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि गुरैया सांदीपनि विद्यालय में पहले से ही प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है।

अभी कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक उच्च माध्यमिक शिक्षक ही अध्यापन कार्य करवा रहे हैं। वे पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक पढ़ाने के लिए पारंगत हैं, लेकिन उनके छोटी कक्षाओं में समय दिए जाने के कारण बड़ी कक्षाओं का अध्यापन भी प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के लिए कम से कम नौ शिक्षकों की जरूरत है। इसके अलावा कक्षा छह से कक्षा 10 वीं तक के लिए भी चार शिक्षकों की दरकार है।

1388 हो चुकी है बच्चों की कुल संख्या

इस साल करीब पांच सौ से अधिक बच्चों के प्रवेश के बाद सांदीपनि विद्यालय गुरैया में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1688 हो चुकी है, जिनमें कक्षा एक से कक्षा पांच तक 459 विद्यार्थी प्रवेश लेकर पढ़ रहे हैं, जबकि केजी वन एवं केजी टू में 200 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। शेष एक हजार से अधिक विद्यार्थी कक्षा 6 से कक्षा 12 वीं में पढ़ रहे हैं।

इनका कहना है

महिला अतिथि शिक्षकों की प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय में भी प्रवेश को लेकर बैठक भी हुई है। इसमें प्राथमिकता से गुरैया सांदीपनि विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती एक सप्ताह के अंदर हो जाएगी। केजी वन एवं केजी टू के अलावा अन्य कक्षाएं नियमित संचालित हो रही हैं। – एएच खान, प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय गुरैया

Hindi News / Chhindwara / क्यों है सांदीपनि विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को मेहमान का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो